Dharamshala Student Death Case: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार ने धर्मशाला के सरकारी डिग्री कॉलेज में एक छात्रा के साथ कथित रैगिंग और दुर्व्यवहार की घटना पर गहरा दु:ख जताया है। इस घटना के बाद छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो जाने से आहत विनय कुमार ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
अपने बयान में विनय कुमार ने कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक और गंभीर है, जो पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष और शीघ्र जांच की मांग करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
विनय कुमार ने आगे कहा कि कॉलेज परिसर में छात्रा के साथ हुआ यह व्यवहार और अस्पताल में दिए गए उसके बयान से साफ जाहिर है कि मामला कितना संवेदनशील है। उन्होंने प्रदेश प्रशासन से अपील की कि पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय मिले और ऐसी घटनाओं पर त्वरित एक्शन लिया जाए, ताकि भविष्य में कोई अन्य छात्रा इस तरह की प्रताड़ना का शिकार न बने।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं हमारे प्रदेश और समाज के लिए कलंक हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा से ऐसे मामलों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती रही है। उन्हें पूरा विश्वास है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द से जल्द कठोर कदम उठाएगी।
यह घटना शिक्षा संस्थानों में छात्र सुरक्षा और रैगिंग विरोधी उपायों की प्रभावशीलता पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि राजनीतिक दलों से भी न्याय की मांग तेज हो रही है।












