Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
प्रजासत्ता के 10 साल

Una News: बनगढ़ जेल में बंद कैदियों के बीच झड़प , इस गैंग ने ली जिम्मेदारी, पुलिस जांच में जुटी

Una News: बनगढ़ जेल में बंद कैदियों के बीच झड़प , इस गैंग ने ली जिम्मेदारी, पुलिस जांच में जुटी

Una News: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की बनगढ़ जेल में बंद कैदियों के बीच झड़प कि घटना समाने आई है। यह घटना लगभग तीन दिन पहले हुई, लेकिन इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल होने के बाद ही इसकी जानकारी सार्वजनिक हुई है।

बता दें कि इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट प्रसारित होने के बाद मामला उजागर हुआ और प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि जेल प्रशासक एवं एसडीएम ऊना अभिषेक मित्तल का कहना है कि कैदियों के बीच मारपीट तो नहीं हुई, लेकिन थोड़ी धक्कामुक्की हुई थी।

खबरों के मुताबिक, इस घटना की जिम्मेदारी कुख्यात ‘गुगु गैंग’ ने इंटरनेट पर पोस्ट डालकर ली है। गैंग ने दावा किया कि राणा के साथ हाथापाई करने वाला व्यक्ति उनका सदस्य राजीव कौशल है। इसके साथ ही पोस्ट में अमरीश राणा का साथ देने वालों को धमकी भी दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  Una News: पुलिस को फिल्मी स्टाइल में चकमा देकर फरार हुआ पोक्सो एक्ट में नामजद कैदी, तलाश शुरू

मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा कारणों से अमरीश राणा को दूसरी जेल शिफ्ट करने पर भी विचार चल रहा है।

अमरीश राणा पहले उम्रकैद की सजा काट रहे थे, लेकिन अच्छे आचरण के कारण सरकार ने बाकी सजा माफ कर दी थी। हालांकि, इस साल अप्रैल में एक स्टोन क्रशर संचालक ने उन पर मारपीट और मशीनें नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद जून में पुलिस ने राणा को दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था और वह अब बनगढ़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।

इसे भी पढ़ें:  Shark Tank India Season 3 : हिमाचल के छोटे से गांव में बैठकर ₹7 करोड़ सालाना कमा रहा 23 वर्षीय अंकुश, शार्क टैंक इंडिया में मिली दो करोड़ की डील

गुगु गैंग द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है और वायरल पोस्ट की सच्चाई, घटना की पृष्ठभूमि और जेल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रही है।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now