Una News: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की बनगढ़ जेल में बंद कैदियों के बीच झड़प कि घटना समाने आई है। यह घटना लगभग तीन दिन पहले हुई, लेकिन इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल होने के बाद ही इसकी जानकारी सार्वजनिक हुई है।
बता दें कि इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट प्रसारित होने के बाद मामला उजागर हुआ और प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि जेल प्रशासक एवं एसडीएम ऊना अभिषेक मित्तल का कहना है कि कैदियों के बीच मारपीट तो नहीं हुई, लेकिन थोड़ी धक्कामुक्की हुई थी।
खबरों के मुताबिक, इस घटना की जिम्मेदारी कुख्यात ‘गुगु गैंग’ ने इंटरनेट पर पोस्ट डालकर ली है। गैंग ने दावा किया कि राणा के साथ हाथापाई करने वाला व्यक्ति उनका सदस्य राजीव कौशल है। इसके साथ ही पोस्ट में अमरीश राणा का साथ देने वालों को धमकी भी दी गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा कारणों से अमरीश राणा को दूसरी जेल शिफ्ट करने पर भी विचार चल रहा है।
अमरीश राणा पहले उम्रकैद की सजा काट रहे थे, लेकिन अच्छे आचरण के कारण सरकार ने बाकी सजा माफ कर दी थी। हालांकि, इस साल अप्रैल में एक स्टोन क्रशर संचालक ने उन पर मारपीट और मशीनें नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद जून में पुलिस ने राणा को दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था और वह अब बनगढ़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।
गुगु गैंग द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है और वायरल पोस्ट की सच्चाई, घटना की पृष्ठभूमि और जेल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रही है।













