Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कोरोना काल में शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारियों तनख्वाह नहीं दे रहा बाहरा विश्विद्यालय, वेतन में भी की जा रही कटौती

बहारा विश्वविद्यालय

प्रजासत्ता ब्यूरो।शिमला
बाहरा विश्वविद्यालय अपने शिक्षकों नहीं देता समय पर वेतन और सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना काल में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का वेतन 40 और 20 फीसदी काट कर दिया जा रहा है। जिसके पीछे यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने यह तर्क दिया कि सैलरी ऑनलाइन और ऑफ लाइन काम को देखते हुए काटी गई है हालांकि यह छात्रों से पूरी फीस ले रहे हैं उसमें कोई रियायत नहीं है।

आपको बता दें कि वर्ष 2019 में भी जब सब सामान्य चल रहा था तो संस्थान ने आठ महीनों के वेतन रोककर अपने ही संस्थान के कर्मचारियों का खूब उत्पीड़न किया बाद में मामला राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग में आठ महीनों से वेतन नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुुंचा विश्वविद्यालय के शिक्षकों की शिकायत पर आयोग के सदस्य ने यह आदेश जारी किए थे।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल पुलिस पेपर लीक: लखनऊ समेत प्रदेश के 5 शहरों में CBI की छापेमारी

उस वक़्त मामले की सुनवाई करते हुए आयोग के सदस्य डॉ. एसपी कत्याल ने 22 जून तक सभी शिक्षकों को वेतन जारी करने को कहा था। उन्होंने नौ जून को विवि के अकाउंट अफसर को विद्यार्थियों से इस शैक्षणिक सत्र में वसूली गई फीस और विवि के खर्चों का ब्योरा भी तलब किया था।

2019 में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिक्षकों की ओर से की गई वेतन नहीं मिलने की शिकायत पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई की थी। नियामक आयोग पहुंचे शिक्षकों ने बताया था कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें बीते आठ माह से वेतन नहीं दिया है। इसको लेकर पहले भी अलग-अलग प्रशासन के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Government Equation : कांग्रेस के बागी 6 विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर जानिए क्या होगा सरकार बनाने का नया समीकरण

बता दें कि करीब 130 कर्मचारियों और शिक्षकों को जून 2019 से वेतन नहीं मिलने की शिक्षकों ने आयोग के समक्ष बात कही थी। अभी भी खबर मिलने तक जून 2021और जुलाई 2021 मास के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाना और सरकार के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना ही इनके मनमाने रवैये को बढ़ावा देता है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल