प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पेगासस जासूसी विवाद की अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई 16 अगस्त तक के लिए टाल दी है।
बता दें कि केंद्र सरकार के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पेगासस मामले पर जवाब देने के लिए कोर्ट से शुक्रवार तक का समय मांगा, इसलिए सुनवाई टली है। वहीँ शीर्ष अदालत ने पांच अगस्त को याचिकाकर्ताओं से अपनी संबंधित याचिकाओं की प्रतियां केंद्र को देने को कहा है।
मुख्य न्यायाधीश ने पेगासस को लेकर याचिकार्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणी पर ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि जिसको जो कुछ भी कहना है, कोर्ट में हलफनामा दायर कर अपनी बात कहे। कोर्ट की कार्रवाई के समानांतर कहीं और बहस नहीं की जानी चाहिए।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि अगर याचिकाकर्ता सोशल मीडिया पर बहस करना चाहते है तो ये उन पर है, वो कोर्ट में आये है तो उन्हें कोर्ट में बहस करना चाहिए। उन्हें कोर्ट पर भरोसा रखना चाहिए।

















