Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बारिश की तबाही का दंश झेलने वाले नगोह निवासी पंहुचे एसडीएम के दर, मदद की लगाई गुहार

बारिश की तबाही का दंश झेलने वाले नगोह निवासी पंहुचे एसडिएम के दर, मदद की लगाई गुहार

अनिल शर्मा|फतेहपुर
मॉनसून की बारिशों से अब तक हिमाचल के जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा बारिश की मार पड़ी है। जान व माल का नुकसान भी काफी हुआ है| पिछले माह फतेहपुर के टटवाली पंचायत के नगोह के कई लोग बेघर हो गये थे चूंकी, फतेहपुर में जल्द ही उपचुनाव होने हैं तो इन बेघर हुए लोगों को पूरी सहूलियत मिलना भी वाजिव है। लेकिन अभी तक सरकार व प्रशासन ने राहत तौर पर मात्र दस-दस हाजर रुपये परिवारो को दिए है।

आज नगोह बासी शिवसेना हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष रामेश दत्त कालिया की अध्यक्षता मे उपमण्डल अधिकारी (एसडिएम)फतेहपुर के दर पंहुचे व अपना दुखाड़ा सुनाओ और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे गांववासियों ने उस जगह से स्थानांतरित कर अन्य जगह पर मकान बनाने के लिए भूमि व धन मुहैय्या करवाने की गुहार लगाई है। लोगो का कहना है कि बार बार उझड़ने के कारण अव वो लोग उस जगह नही रहना चाहते है। जिन लोगो के पास जमीन है उनको उस ज़मीन पर तबादला कर व जिन लोगो के पास घर बनाने के लिए ज़मीन नही है उन्हें सरकार जमीन व धन मुहैय्या करवाएं।

इसे भी पढ़ें:  चंदन की तस्करी में हिमाचल का पुष्पराज दो साथियों सहित गिरफ्तार, 39 किलोग्राम सफेद चंदन भी बरामद

गौर रहे की एक माह पुर्व भारी बारिश के कारण विकास खण्ड फतेहपुर की ग्राम पंचायत टटवाली में बार्ड चार कस्बा नगोह में बारिश ने अपना कहर पूरी तरह से भरपा दिया था । भारी बारिश से गांव के तेरह घर व दो पशुशालाएं पानी की जद में आ गयें। जिनमें पांच कच्चे घर पूरी तरह पानी से ढह गए। यहां तक खाने पीने के लिए राशन भी पानी में बह गया है ।

गनोह निबासी का कहना है कि मात्र दस हजार से वो‌ मकान नही बना सकते है। उन्हें सरकार व प्रशासन मकान बनाने के लिए जमीन व धन उपलब्ध करवाए।

इसे भी पढ़ें:  फॉलअप! फतेहपुर में हैंडग्रेनेड मिलने के मामले की जांच में जुटी पुलिस, विशेष आर्मी दल ने किया डिफ्यूज

शिवसेना हिंद के प्रदेश अध्यक्ष रमेश दत्त कालिया का कहना है कि आज लोग अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम महोदय से मिले है। उन्होंने मांग की है की इन लोगो की मांग को पुरा किया जाए

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment