उपमंडल कसौली में आयोजित 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एसडीम कसौली डॉक्टर संजीव धीमान की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया| इस दौरान कोरोना को लेकर लगाए गए लॉक डाउन में उत्कृष्ट कार्य कर लोगों को निस्वार्थ सेवा प्रदान करने के लिए कसौली की समाज सेविका वंदना आनंद को एसडीम कसौली डॉक्टर संजीव धीमान ने प्रशस्तिपत्र पत्र देकर सम्मानित किया| वंदना आनंद तथा जगभूषण आनंद समाज सेवक हैं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो पिछले 15 वर्षों से समाज के प्रति अपनी सेवाएं दे रहे हैं|
Join WhatsApp
Join Now















