Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पांच दिवसीय दौरे पर 16 को शिमला आएंगे #राष्ट्रपति_रामनाथ_कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द

शिमला|
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश आ रहें हैं| राष्ट्रपति 16 सितंबर को शिमला पहुंचेंगे और 20 सितंबर तक यहीं रहेंगे। वह शिमला राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में निवास करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उनकी पत्नी व करीब 20 रिश्तेदार भी आएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में भी शामिल होंगे। इस दौरान शिमला शहर में होने वाले कार्यक्रमों में भी वह शिरकत करेंगे

हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। राष्ट्रपति के पहुंचने से 24 घंटे पहले छराबड़ा स्थित रिट्रीट के कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राष्ट्रपति को कोई भी फूल, शॉल, टोपी या अन्य उपहार भेंट किए जाने पर रोक रहेगी। भोजन पकाने के लिए दिल्ली राष्ट्रपति भवन से ही स्टाफ आएगा। राष्ट्रपति भवन से प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की एक टीम भी साथ आएगी।

इसे भी पढ़ें:  पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह से टकराव के चलते ऊंचा हुआ सुखविंदर सिंह सुक्खू का कद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं और वे गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को हिमाचल आने का न्योता देंगे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और मुख्य सचिव राम सुभग सिंह भी दिल्ली गए हैं ।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल