Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिन्दू मन्दिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करें हिमाचल सरकार : नीरज दौनेरिया

हिन्दू मन्दिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करें हिमाचल सरकार : नीरज दौनेरिया

अमित ठाकुर | परवाणू
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की एक संयुक्त बैठक परवाणू नगर में प्लॉट नंबर 8, पोल फेक्टरी के पास गेबरियल रोड पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्ण डोडा ने की । बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् प्रदेश संगठन मंत्री नीरज दौनेरिया व बजरंग दल प्रान्त संयोजक पवन समैला ने शिरकत की । इस मौके पर विशेष रूप से नवनियुक्त सोलन विभाग संगठन मंत्री राकेश प्रधान भी उपस्थित रहे ।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री नीरज दौनेरिया ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे लव जेहाद, धर्मान्तरण , व हिन्दू मन्दिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने बारे कार्यकर्ताओं से विस्तृत रूप से चर्चा की व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया ! उन्होंने कहा अन्य धार्मिक स्थान सरकारी नियंत्रण से मुक्त रखें गये है तो हिन्दू मन्दिरों का अधिग्रहण ही क्यों किया गया है ! विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करता है कि सरकार द्वारा हिमाचल के हिन्दू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करें !

इसे भी पढ़ें:  Fresher Jobs Solan: 50 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 06 अगस्त को

उन्होंने लव जेहाद के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में प्रवासी लोग गैर कानूनी ढंग से हिमाचल में घूसपैठ कर रहे हैं जिसका कोई रिकार्ड पुलिस व प्रशासन के पास नहीं है ! ऐसे लोग अन्य कारोबार के माध्यम से हिन्दू लड़कियों को बहला फुसलाकर अपने लव जेहाद में फंसा कर दूसरे राज्यों में भगा कर ले जा रहे हैं !

इस मौके संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए संगठन का विस्तार किया गया जिसमें विहिप सोलन जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार ( हनी ) , जिला सह मंत्री बलवंत भट्टी, कसौली प्रखंड उपाध्यक्ष मनमोहन मुदगिल, बजरंग दल ज़िला सह संयोजक जितेंद्र शहीन, परवाणू नगर संयोजक मोहन लाल, धर्मपुर संयोजक साहिल सिंगला, ज़िला गौरक्षा सह प्रमुख बंसी लाल, कसौली प्रखंड गौरक्षा सह प्रमुख हरविंदर (बिंदु), नगर गौरक्षा प्रमुख पोरस, नगर गौरक्षा सह प्रमुख विनोद को नवीन दायित्व दिए गए । इस कार्यक्रम में समाजसेवी हरमेल धीमान, ज़िला संयोजक संजीव पराशर, नगर अध्यक्ष चमन गोयल, विशाल सहित विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: किप्स में आयोजित नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन ।
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment