Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अर्की: घर के आंगन में खड़ी स्कूटी का बनलगी में कटा चालान,पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

अर्की: घर के आंगन में खड़ी स्कूटी का बनलगी में कटा चालान,पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

सोलन|
चालान काटने की मस्ती में सोलन पुलिस इतनी मदहोश हो गई है कि अब घर के आंगन में चालान काटने शुरू कर दिए है। यह मामला सामने आने के पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। हुआ यूं कि कसौली थाना के कुठाड़ चौकी की पुलिस ने शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे एक ऐसी स्कूटी का चालान कर दिया जो उस वक्त अर्की उपमंडल की डुमेहर पंचायत के कोट गांव एक मकान के आंगन में खड़ी हुई थी। स्कूटी मालिक के मोबाइल में जैसे ही चालान कटने के मैसेज आया तो उनके पांव तले जमीन ही खिसक गई।

स्कूटी उनके घर के आंगन में खड़ी हुई थी और बनलगी में ट्रिपल राइडिंग का 2 हजार रुपए का चालान कट गया था। यह माजरा उनकी भी समझ में नही आ रहा था। मालिक की माने तो वे अपनी स्कूटी को बनलगी तो दूर कुनिहार से आगे भी नही ले गए । जब स्कूटी मालिक ने इस चालान को लेकर पुलिस अधिकारियों से बात की तो वे भी सुनकर हैरान में रह गए जब पता चला कि अर्की में खड़ी स्कूटी का बनलगी में चालान हो गया है।

इसे भी पढ़ें:  टेली फिल्म में नजर आएगी काथला गांव की महक काथला गांव की महक

इस मामले में जांच की तो पता चला कि पुलिस ने तो मोटर साइकिल का चालान किया है, तो चालान में स्कूटी का नम्बर कैसे आ गया। कही ऐसा तो नही था कि मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर था। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। इस पूरे मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मोटर साइकिल का चालान किया है। अब स्कूटी का कैसे हो गया इसको लेकर जांच चली हुई है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल