Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारी बारिश के बीच किसानों का धरना प्रदर्शन जारी, वायरल हो रही राकेश टिकैत की तस्वीरें

भारी बारिश के बीच किसानों का धरना प्रदर्शन जारी, वायरल हो रही राकेश टिकैत की तस्वीरें

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश ने जहाँ आम जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है| वहीँ भारी बारिश के बीच भी किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है| इस बीच दिल्ली-उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं| यहां बारिश में भींगते हुए घुटनो तक के पानी के बीच किसान धरने पर डटे हुए हैं|

गाजीपुर बॉर्डर से आई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं| इस तस्वीर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अपने साथियों के साथ सड़क पर बैठकर केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध करते नजर आ रहे हैं| सड़क पर लबालब भरे पानी में बैठकर राकेश टिकैत अपने किसान साथियों के साथ बात करने नजर आ रहे हैं|

इसे भी पढ़ें:  6-8 लोगों से 20 हजार करोड़ मांगकर बची मोदी सरकार

राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर भारी बारिश के कारण मोर्चे पर जलभराव का पानी मे बैठकर विरोध जताया| मोर्चे से लगातार दिल्ली की तरफ जा रहे नाले की सफाई की मांग की जा रही है लेकिन नाले को अभी तक नहीं खुलवाया गया है| किसानों ने तीनों मौसम देख लिए हैं| अब किसान इससे डरने वाले नहीं हैं| भारी बारिश व जलभराव के कारण आज किसानों के टेंट उखड़ने व लंगर में पानी भरने के कारण राशन व टेंट का काफी नुकसान हुआ है|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment