Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सड़क पर कुत्ते को शौच कराने से रोका तो एएसआई को जड़ दिया मुक्का

आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ झगड़ा क्रॉस केस दर्ज

शिमला|
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सदर थाना में एक एएसआई के साथ ऑन ड्यूटी मारपीट का मामला दर्ज हुआ है| मामला शिमला क्लब के समीप शिल्ली चौक के पास पेश आया। ​बताया जा रहा है| पुलिस में दी शिकायत में एएसआई राधेश्याम नेगी ने बताया कि वह सोमवार सुबह 9:55 पर ड्यूटी पर तैनात था| उसी वक्त सुकृत सूद पुत्र राजीव सूज निवासी विष्णु भवन माल रोड शिमला अपने कुत्ते के साथ वहां आया और सड़क के बीचों-बीच शौच करवाने लगा|

इस दौरान आरोपी अपने कुत्ते को लेकर पुलिस गुमटी के सामने ले आया| जब एएसआई ने सुकृत को ऐसे करने से रोका तो पहले तो आरोपी ने उनके साथ बहसबाजी शुरू कर दी, उसके बाद वह एसआई के साथ हाथापाई पर भी उतर आया|

इसे भी पढ़ें:  परिजनों से नाराज होकर घर से निकले नाबालिग युवक ने उठाया खौफनाक कदम

इस बीच आरोपी ने एएसआई को इतनी जोर से मुक्का मारा कि उनके कान से खून तक निकल आया| वहीं, इस बात की शिकायत एएसआई ने सदर थाने में दी| शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है| फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है|

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल