Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दियोली खड्ड के विकराल रूप , गगरेट का व्यवसाई बाल बाल बचा …

ऊना जिला की गगरेट की खड्ड में गुरुवार देर शाम से चल रही तेज बरसात के कारण पानी का तेज बहाव आ जाने के कारण गगरेट का एक उद्योगपति खड्ड में बहने से बाल बाल बच गया। जानकारी के अनुसार व्यवसायी ने दियोली मन्हासा खड्ड के तेज बहाव में अपनी गाड़ी डाल दी। जिस पर पानी की तेज गति का अंदाजा न लगने के कारण व्यवसाई की कार पानी में बहने लगी। कार पानी मे बहने के कारण व्यवसाई में कार में बहने लगा तो वहां खड़ी एक निजी उद्योग के कामगारों की बस में सवार कामगारों ने बिना कुछ समय खोए व्यवसाई को बाहर निकाल लिया जिस पर व्यवसाई की जान तो बच गई लेकिन गाड़ी खड्ड के तेज वहाब में बह गई । पिछले दो दिन दिन से रुक रुक कर हो रही इस बरसात से दियोली गाँव के कुछ घरों में पानी भी भरने की जानकारी है

ऊना।
ऊना जिला की गगरेट की खड्ड में गुरुवार देर शाम से चल रही तेज बरसात के कारण पानी का तेज बहाव आ जाने के कारण गगरेट का एक उद्योगपति खड्ड में बहने से बाल बाल बच गया।

जानकारी के अनुसार व्यवसायी ने दियोली मन्हासा खड्ड के तेज बहाव में अपनी गाड़ी डाल दी। जिस पर पानी की तेज गति का अंदाजा न लगने के कारण व्यवसाई की कार पानी में बहने लगी।

कार पानी मे बहने के कारण व्यवसाई में कार में बहने लगा तो वहां खड़ी एक निजी उद्योग के कामगारों की बस में सवार कामगारों ने बिना कुछ समय खोए व्यवसाई को बाहर निकाल लिया जिस पर व्यवसाई की जान तो बच गई लेकिन गाड़ी खड्ड के तेज वहाब में बह गई । पिछले दो दिन दिन से रुक रुक कर हो रही इस बरसात से दियोली गाँव के कुछ घरों में पानी भी भरने की जानकारी है

इसे भी पढ़ें:  अम्ब के जंगल में गली-सड़ी हालत में युवक व युवती के शव बरामद,दहशत में लोग
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment