Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन के पुराना बस अड्डा के पास सूखा पेड़ गिरने से तीन गाड़ियों को हुआ भारी नुकसान

सोलन के पुराना बस अड्डा के पास सूखा पेड़ गिरने से तीन गाड़ियों को हुआ भारी नुकसान

सोलन|
सोलन शहर के पुराना बस अड्डा के साथ ऑटो रिक्शा व टैक्सी स्टैंड में एक सूखा पेड़ गिरने से तीन गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है। वहीँ एक टैक्सी में ड्राइवर भी अंदर ही बैठा था जो बाल बाल बच गया। एक टैक्सी स्टैंड में निजी वाहन भी लगा था। उसे भी बाहरी क्षति पहुंची है। जबकि साथ में ऑटो रिक्शा भी खड़े थे।


गनीमत रही कि ऑटो रिक्शा की तरफ यह पेड़ न गिरा। अन्यथा आज सोलन में बहुत बड़ा हादसा हो जाता| बता दें कि सभी ऑटो रिक्शा चालक अपने ऑटो रिक्शा में ही सवारियों के इंतजार में बैठे रहते हैं। शायद जिला प्रशासन भी इसी हादसे के इंतजार में था। आपको बता दें कि इसी स्थान पर एक और बहुत बड़ा पेड़ सूखा खड़ा है जो कभी भी गिर सकता है।

इसे भी पढ़ें:  Shoolini Fair 2025: हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अनुपम मिसाल बना राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेला..!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल