Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पेगासस मामला: जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट करेगा टेक्निकल एक्सपर्ट की कमेटी का गठन

सुप्रीम कोर्ट भवन

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो मामले की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन करेगा| हालांकि, अभी एक्सपर्ट के नाम तय नहीं हुए है। लिहाजा इस बारे में औपचारिक आदेश अगले हफ्ते ही आ पायेगा।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना ने खुली अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता सीयू सिंह से कहा कि सुप्रीम कोर्ट पेगासस मामले में एक जांच समिति गठित करने का आदेश इसी सप्ताह पारित करना चाहता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि समिति के लिए उनके मन में कुछ विशेषज्ञ व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भाग नहीं ले पाएंगे।

सीजेआई ने कहा है कि आदेश अगले सप्ताह किसी समय आ सकता है। सीजेआई रमना ने कहा, “हम अगले सप्ताह तक तकनीकी विशेषज्ञ टीम के सदस्यों को अंतिम रूप देने और आदेश सुनाने में सक्षम होंगे।”

इसे भी पढ़ें:  Operation Sindoor Debate: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा..

केंद्र ने पहले एक तकनीकी विशेषज्ञ समिति गठित करने की पेशकश की थी, जिसमें स्वतंत्र विशेषज्ञ शामिल हों, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भारत के प्रमुख पत्रकारों और राजनेताओं के फोन पर जासूसी करने के लिए किया गया था।

सीजेआई रमना ने गुरुवार को अदालत में एक वरिष्ठ अधिवक्ता को बताया कि विशेषज्ञ समिति का हिस्सा बनने के लिए जिन विशेषज्ञों से संपर्क किया गया है, उनमें से कुछ व्यक्तिगत मुद्दों का सामना कर रहे हैं और हो सकता है कि वे जांच में शामिल न हों।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment