Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला, कलयुगी मां ने मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ा नवजात शिशु

सोलन में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला, कलयुगी मां ने मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ा नवजात शिशु

हिमाचल में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मंडी व बिलासपुर के बाद अब सोलन में कलयुगी मां ने नवजात शिशु को लावारिस छोड़ दिया। बता दें कि सोलन के कोटला नाला में एक बार फिर माँ की ममता शर्मसार हुई है। जहाँ एक माँ द्वारा केवल 3 घंटे के नवजात शिशु को मंदिर के दरवाजे पर छोड़ दिया गया। नवजात की किस्मत अच्छी थी कि सुबह मंदिर में माथा टेकने आये भक्तों ने नवजात शिशु को देख लिया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस दी जिसके बाद नवजात को सुरक्षित तरीके से जिला अस्पताल लाया गया।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 25 व 26 अप्रैल को

नवजात शिशु को फिलहाल सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। चिकित्स्कों के अनुसार यह शिशु बिलकुल स्वास्थ्य है। देखा गया है कि ज़्यादा तर इस तरह की घटनाएं अवैध संबंधों के कारण होती है। जिसका खामियाजा उस संतान को उठाना पड़ता है जिसने अभी ठीक से आँखे भी खोली नहीं होती।

मंदिर के पुजारी ब्रह्मानन्द ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वह सुबह 6 बजे मंदिर आए तो वहां बहुत से भक्त इक्क्ठे थे। उन्होंने बताया कि मंदिर की सीढ़ियों में एक नवजात शिशु तोलिये में लिपटा पड़ा है। उन्होंने तुरंत इस शिशु की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि बच्चे को तोलिये में लपेट कर मंदिर के दरवाजे पर कोई सुबह 4 बजे छोड़ गया है।

इसे भी पढ़ें:  दून विधानसभा में कांग्रेस भाजपा के लिए चुनौती बने आजाद प्रत्याशी देशराज चौहान

उन्होंने बताया कि सुबह ठंड होने की वजह से बच्चे का शरीर भी ठंडा पड़ चुका था। उन्होंने तुरंत हीटर का इंतज़ाम किया। उन्होंने कहा कि अगर कुछ समय तक शिशु पर किसी की नज़र नहीं जाती तो ठंड के कारण शिशु की जान भी जा सकती थी। उन्होंने प्रशासन से भी आग्रह किया है कि जो भी महिला इस तरह का कार्य करती है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जानी चाहिए।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment