Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शक्तिपीठ श्रीज्वालामुखी शारदीय नवरात्र में 1 करोड़ 1 लाख का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने किया अर्पित , बन गया रिकॉर्ड

कपिल शर्मा।ज्वालामुखी
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्र के 10 दिनों में मंदिर के रिकॉर्ड में पहली बार श्रद्धालुओं का चढ़ावा इतिहास बन गया है मंदिर में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार आश्विन नवरात्र के 10 दिनों में करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने जहांमां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए और मां ज्वाला से आशीर्वाद लिया वहीं नखत चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं ने एक करोड़ 1 लाख 473 रुपए मां ज्वाला को दान के रुप में अर्पित किए।

इसके साथ ही नवरात्र में 47 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना और 4 किलो 925 ग्राम चांदी श्रद्धालुओं ने अर्पित की इसके साथ ही विदेशी करंसी भी श्रद्धालुओं ने चढ़ाई।

इसे भी पढ़ें:  ज्वालामुखी डिग्री कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाएं शुरू करने के लिए सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की टीम ने किया निरीक्षण

गौरतलब है कि ज्वाला जी शक्ति पीठ नवरात्रों में एसडीम धनवीर ठाकुर के नेतृत्व में ज्वालामुखी मंदिर अधिकारी दीनानाथ डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह , पुजारी वर्ग, कर्मचारी वर्ग अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम ने नवरात्र में मां ज्वाला के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं के चलते यह रिकॉर्ड बनाया है ऐसा पहली बार है कि एक करोड़ का नकद दान श्रद्धालुओं ने 10 दिनों में अर्पित किया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment