Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हमीरपुर : भीषण अग्निकांड, दो परिवारों के आशियाने जले, लाखों का नुकसान

हमीरपुर : भीषण अग्निकांड, दो परिवारों के आशियाने जले, लाखों का नुकसान

हमीरपुर|
हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत ग्वालपत्थर के तहत आने वाले टकरूं गांव में मंगलवार देर शाम हुए भीषण अग्निकांड में दो परिवारों के आशियाने जल गए। आगजनी में परिवारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने आग को नियंत्रित करने का भरसक प्रयास किया लेकिन घर में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ गया। जानकारी के अनुसार सुरजीत व सतीश के मकानों में अचानक आग लग गई।

सुरजीत कुमार रोजाना की तरह दिहाड़ी लगा कर शाम के साढ़े 6 बजे घर पहुंचा तो देखा कि उसके घर में आग लगने से बहुत धुआं उठ रहा था। अचानक उठे धुएं ने देखते ही देखते भयंकर आग का रूप धारण कर लिया। सुरजीत कुमार के शोर मचाते ही उसके साथ अन्य घरों के लोगों ने पानी के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश की परंतु यह कोशिश बेकार साबित हुई। जब तक आग बुझी तब तक सबकुछ राख हो चुका था।

इसे भी पढ़ें:  अनुराग ठाकुर ने ली विधानसभा चुनावों में हार की जिम्मेदारी

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी जलते हुए घर को नहीं बचा सकी क्योंकि उस घर तक पहुंचने के लिए सड़क ही मौजूद नहीं थी। इस कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी जलते घर से काफी दूर रह गई। हालांकि गनीमत रही कि आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आगजनी की घटना का पता चलते ही एसडीएम नादौन भी मौके पर पहुंचे तथा पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। बताया रहा है कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अब आगजनी में हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment