Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Honda Electric Car: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में 2027 तक होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

Honda Electric Car: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में 2027 तक होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

Honda Electric Car in India: जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज होंडा ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (सेल्स एंड मार्केटिंग) कुणाल बहल ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक वाहन वित्तीय वर्ष 2026-27 (अप्रैल 2026 से मार्च 2027) के बीच भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट में हुंडई, टाटा और महिंद्रा जैसे ब्रांड पहले से मौजूद हैं, जबकि मारुति सुजुकी और टोयोटा अगले 3-5 महीनों में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं। हालांकि, होंडा अब तक भारत में पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों से दूरी बनाए हुए थी और मजबूत हाइब्रिड मॉडल्स पर ध्यान दे रही थी। लेकिन अब कंपनी ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है।

इस साल की शुरुआत में होंडा कार्स इंडिया के नए अध्यक्ष और सीईओ ताकाशी नकाजिमा ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में खुलासा किया था कि कंपनी अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) पर काम कर रही है, जो अगले वित्तीय वर्ष में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह नई इलेक्ट्रिक कार होंडा एलिवेट एसयूवी पर आधारित नहीं होगी, जैसा कि पहले कयास लगाए जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें:  New Mahindra Bolero 2024: पावर और परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन,

हालांकि कंपनी ने वाहन के सटीक बॉडी टाइप का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह मिड-साइज एसयूवी होगी, जो हुंडई क्रेटा ईवी, एमजी जेडएस ईवी और मारुति ई-विटारा जैसी कारों को टक्कर देगी।

हुंडई, टाटा और मारुति जैसे ब्रांड्स ने अपने लोकप्रिय पेट्रोल-डीजल मॉडल्स के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किए हैं, जैसे क्रेटा, हैरियर और विटारा। लेकिन होंडा ने अलग रणनीति अपनाई है और अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के लिए एकदम नया मॉडल लाने की योजना बनाई है।

कंपनी चुपके-चुपके चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर भी काम कर रही है। होंडा अपने डीलरशिप्स पर फास्ट-चार्जिंग डीसी चार्जर स्थापित कर रही है, ताकि जब उसकी इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में आए, तो ग्राहकों को रेंज की चिंता न हो।

इसे भी पढ़ें:  Komaki MX16 Pro: Komaki ने अपनी नई धमाकेदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ किया लॉन्च..!

वर्तमान में होंडा कार्स इंडिया चार पेट्रोल मॉडल्स – सिटी, अमेज, एलिवेट और पुरानी अमेज – बेचती है। इसके अलावा सिटी ई:एचईवी हाइब्रिड और अमेज व एलिवेट के सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध हैं। हालांकि, कंपनी का मॉडल लाइन-अप अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों की तुलना में काफी सीमित है। पहले होंडा ब्रियो, जैज, मोबिलियो और सीआर-वी जैसे मॉडल्स भी बेचती थी, लेकिन खराब बिक्री के कारण इन्हें बंद कर दिया गया।

पहली ईवी के अलावा, होंडा नई पीढ़ी की सिटी सेडान पर भी काम कर रही है, जिसे 2028 में लॉन्च किया जा सकता है। यह नया मॉडल पीएफ2 आर्किटेक्चर पर आधारित होगा, जो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगा। इस प्लेटफॉर्म को भारत में ही बड़े पैमाने पर लोकलाइज किया जाएगा, ताकि इसकी कीमत 15-25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सके। वर्तमान सिटी हाइब्रिड की शुरुआती कीमत 19.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो काफी ज्यादा है।

मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now