Hyundai Exter Facelift: Hyundai Motor India की गाड़ियों को भारतीय बाजार में अच्छी पहचान मिली हुई है। इन्हीं में से एक माइक्रो SUV Exter भी है, जिसका नया फेसलिफ्ट मॉडल आने वाला है। हाल ही में इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। गाड़ी पर भारी कैमॉफ्लाज होने की वजह से पूरी डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ अहम बदलाव जरूर नजर आए हैं। इन्हीं बदलावों के आधार पर नए मॉडल की झलक सामने आई है।
Hyundai Exter Facelift: डिजाइन
स्पाई तस्वीरों से संकेत मिलता है कि नई Exter में स्प्लिट हेडलाइट सेटअप और H-शेप LED DRL पहले की तरह ही रहेंगे। हालांकि, फ्रंट बंपर में हल्के बदलाव किए जा सकते हैं। इसके साथ ही रेडिएटर ग्रिल को नया लुक दिया जाएगा। पीछे की ओर रेक्टेंगल आकार की टेल लाइट्स, नया टेलगेट और अपडेटेड बंपर मिलने की उम्मीद है। इस माइक्रो SUV में नए स्टाइल के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।
Hyundai Exter Facelift: इंटीरियर और फीचर्स
2026 Hyundai Exter के केबिन में मिड-साइकल अपडेट के तहत कई नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें डुअल-पेन सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर आर्मरेस्ट और स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट्स शामिल हो सकती हैं। इसके अलावा, बेहतर सीट कम्फर्ट और स्मार्ट स्टोरेज ऑप्शन भी दिए जाने की संभावना है, जिससे रोजमर्रा के इस्तेमाल में सहूलियत बढ़ेगी।
Hyundai Exter Facelift: इंजन
इंजन की बात करें तो फेसलिफ्ट Exter में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जारी रहेगा। यह इंजन Hy-CNG डुओ किट के साथ भी उपलब्ध होगा। पेट्रोल वर्जन मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के विकल्पों के साथ आएगा, जो 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क देता है। वहीं CNG मोड में यह इंजन 68 bhp की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नए वर्जन में CNG के साथ AMT ट्रांसमिशन जोड़े जाने की भी उम्मीद है।
Hyundai Exter Facelift: संभावित लॉन्च
Hyundai Exter को भारत में साल 2023 में पेश किया गया था। यह माइक्रो SUV सीधे तौर पर Tata Punch से मुकाबला करती है, जिसे हाल ही में अपडेट मिला है। ऐसे में Exter का फेसलिफ्ट आने से इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और तेज हो सकती है।
फिलहाल कंपनी ने लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 2026 की पहली तिमाही में बाजार में उतारा जा सकता है।

















