Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पढ़ाई के साथ साथ रखें स्वास्थ्य का ध्यान आधुनिकता के समय में विभिन्न प्रकार के संसाधन उपलब्ध , उनका उपयोग ज्ञान बढ़ाने में करें:- विधायक राजेश धर्माणी

पढ़ाई के साथ साथ रखें स्वास्थ्य का ध्यान आधुनिकता के समय में विभिन्न प्रकार के संसाधन उपलब्ध , उनका उपयोग ज्ञान बढ़ाने में करें:- विधायक राजेश धर्माणी

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस समारोह में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र विधायक राजेश धर्माणी ने शिरकत की इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसको प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत करें जब तक आप का लक्ष्य प्राप्त ना हो तब तक मेहनत करते रहें । उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी में अलग-अलग प्रतिभाएं छुपी होती हैं विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को स्वयं पहचाने और साथ में अध्यापकों से आग्रह किया कि वह उनकी प्रतिभा को निखारे ताकि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके और अपने परिवार , समाज , प्रदेश व देश की उन्नति में अपना अहम योगदान दे सकें ।
बच्चों से आग्रह किया पढ़ाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे और कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वच्छ आत्मा का निवास होता है ।

इसे भी पढ़ें:  Bilaspur News: सड़क हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझा, NIT हमीरपुर के छात्र आशीष की मौत

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ज्ञान बढ़ाने के लिए ग्रुप डिस्कशन तथा अपने ज्ञान को दूसरों के साथ शेयर करें तथा अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं । उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में ज्ञान प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के संसाधन उपलब्ध हैं उनका प्रयोग करके अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थी को पारितोषिक समारोह में इनाम नहीं मिले हैं उन्हें भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है वह भी दिन रात मेहनत करके इनाम हासिल कर सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सिर्फ इनाम प्राप्त करने के लिए ही पढ़ाई नहीं करनी चाहिए बल्कि सेल्फ रिस्पेक्ट , आत्म विश्वास के लिए काम करना चाहिए तथा अपने लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए टाइम का सही सदुपयोग करें ।

इसे भी पढ़ें:  शिमला-धर्मशाला एनएच पर अज्ञात वाहन ने महिला को मारी टक्कर, महिला की मौत

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ रामकृष्ण रामकृष्ण ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।इस इस अवसर पर उप मंडल अधिकारी राजीव ठाकुर ने भी बच्चों को मोटिवेट किया तथा घुमारवीं के डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने भी बच्चों को नशे से दूर रहने के सुझाव दिए तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह किया तथा खंड चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जोरावर सिंह , घुमारवीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा , सुनीता धीमान , अभिषेक भारद्वाज , नितिन चड्ढा ,जगदीश शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  जनमंच में छलका दर्द: 15 साल से नहीं हुई पेयजल आपूर्ति, बारिश के पानी से गुजारा कर रही महिला
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment