Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बिलासपुर: शादीशुदा व्यक्ति से करवा दी नाबालिग युवती की शादी, चाइल्ड हेल्पलाइन ने किया रेस्क्यू

शादीशुदा व्यक्ति से करवा दी नाबालिग युवती की शादी, चाइल्ड हेल्पलाइन ने किया रेस्क्यू

अभिषेक। बिलासपुर
बिलासपुर जिला में 1098 के माध्यम से बाल विवाह का मामला हुआ दर्ज। बाल विवाह एक कुप्रथा है और इससे उत्पन्न दुष्परिणाम बहुत अधिक है परंतु जिला बिलासपुर में बीते कुछ दिन पहले बाल विवाह का मामला सामने आया है जिसमें चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के माध्यम से जानकारी मिली की जिला बिलासपुर के विकासखंड झंडुत्ता के एक गांव में नाबालिगा की शादी हुई है युवक बालिग है और पहले से शादीशुदा है।

जिसमें चाइल्डलाइन टीम, ग्राम पंचायत एवं स्थानीय पुलिस की सहायता से बच्ची को तुरंत रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति बिलासपुर के समक्ष आगामी कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया है। चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक रविंद्र कुमार ने जानकारी दी की बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने हेतु स्थानीय समुदाय का सहयोग एवं भूमिका महत्वपूर्ण है अगर आपके आसपास ऐसा कोई मामला मिलता है जिसमें बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, मारपीट, गुमशुदा,घर से भागे हुए बच्चे ऐसे बच्चे जिन्हें मेडिकल वह देखरेख की आवश्यकता है तो 1098 के माध्यम से इसकी जानकारी दी जा सकती है लाइन चाइल्ड लाइन 24 घंटे सातों दिन निशुल्क सेवा है जिसमें 0 से 18 वर्ष के बच्चों से जुड़ी समस्याएं बताई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें:  Bilaspur: युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का लगा आरोप..!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल