Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

स्वारघाट में सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ईंटों से भरा ट्रक

स्वारघाट में सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ईंटों से भरा ट्रक

बिलासपुर|
बिलासपुर जिले के स्वारघाट क्षेत्र में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। स्वारघाट में एक ट्रक अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। ट्रक पर ईंटों को लोड किया गया था। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। गनीमत यह रही कि हादसे में ट्रक चालक की जान नहीं गई।

जानकारी के अनुसार, ट्रक पंजाब के लुधियाना से ईंटें लोड कर मंडी जा रहा था। जैसे ही ट्रक नालियां लकड़ी डिपो के पास पहुंचा तो चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गया। गनीमत यह रही कि ट्रक एक पेड़ से टकराकर उसके सहारे से रुक गया। अन्यथा यह हादसा बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में जल शक्ति विभाग का कारनामा नल लगे नहीं और थमा दिया बिल

इस घटना में ट्रक का चालक गौरव उम्र 25 साल घायल हुआ है। घायल ट्रक चालक किसी निजी वाहन के माध्यम से स्वयं सीएचसी स्वारघाट पहुंचा, जहाँ 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस में ही घायल चालक को फर्स्ट ऐड दी। वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment