Bilaspur Trainee Doctor Rape Case: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक अस्पताल में कार्यरत ट्रेनी डॉक्टर के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। आरोपी, जो उत्तर प्रदेश का निवासी है, ने शादी का झूठा वादा करके पीड़िता को अपने जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने इस अपराध का अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर बिलासपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव चौधरी ने बताया कि पीड़िता, जो एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुकी है, ने बिलासपुर सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीडिता ने बताया कि आरोपी ने शादी का वादा करके उसे धोखा दिया। करीब डेढ़ महीने पहले आरोपी ने पीड़िता को चंडीगढ़ में मिलने के लिए बुलाया था। वहां एक होटल में उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और इस कृत्य का वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने वीडियो का इस्तेमाल कर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और लगातार ब्लैकमेल करता रहा।
एएसपी के अनुसार, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वर्तमान में उससे पूछताछ जारी है और मामले की हर दृष्टिकोण से गहन जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस सबूत जुटा रही है। शिव चौधरी ने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद मजबूत चार्जशीट दाखिल की जाएगी ताकि आरोपी को कड़ी सजा मिल सके।












