Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ग्लास ब्रिज रोमांच से भरपूर होगा विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नयना देवी,धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ग्लास ब्रिज रोमांच से भरपूर होगा श्री नैना देवीं मंदिर

प्रजासत्ता|
विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नयना देवी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं| बता दें कि ग्लास ब्रिज रोमांच से भरपूर पैराग्लाइडिंग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक लिफ्ट सुविधा की कवायद शुरू हो गई है| उपायुक्त बिलासपुर रोहित जमवाल ने श्री नयना देवी में दल-बल सहित साइट का निरीक्षण किया|

उपायुक्त बिलासपुर रोहित जमवाल ने बताया कि उन्होंने कहा कि पिछले महीने मंदिर न्यास की बैठक में श्री नयना देवी को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने के लिए इन योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई थी| आज विभिन्न साइट का निरीक्षण भी किया गया|

इसे भी पढ़ें:  इंडिया कोचिंग कैंप के लिए हिमाचल की 5 महिला खिलाडियों का हुआ चयन

उपायुक्त ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि जल्द ही इन सभी योजनाओं पर कार्य शुरू हो और श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाने का मौका मिले| साथ ही मंदिर तक दिव्यांग और वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए लिफ्ट का प्रावधान भी किया जा रहा है|

इस मौके पर रोप-वे कॉर्पोरेशन हिमाचल के एमडी अजय कुमार और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज शर्मा, मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम और मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी मौजूद रहे|

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment