Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

घुमारवीं में खैर के अवैध कटान मामले में वन विभाग ने बीओ और गार्ड सस्पेंड

सस्पेंड

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/
बिलासपुर वन विभाग के अन्तर्गत पड़ने वाले बदाघाट इलाके में वन विभाग ने अपने ही दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है| जानकारी के अनुसार आजकल घुमारवीं में खैर का कटान चला हुआ है जिसमें ठेकेदार लोगों की मलकीत भूमि से खेर खरीद रहे हैं|

लेकिन मंगलवार को बदाघाट के इलाके में किसी ने सरकारी भूमि से ही खैर के पेड़ों का अवैध कटान कर लिया तथा इनको नाले में छुपा दिया कुछ शरारती तत्वों ने ये काम इस लिए किया ताकी अच्छा पैसा कमाया जा सके|

लेकिन इस बात की खबरा बन विभाग के आला अधिकारियों को लगी और मौके पर आकर खैर की लकड़ी बरामद की गई| जिसमें 44पेडो का कटान अवैध रूप में हुआ था लकड़ी मिलने के बाद विभाग ने गार्ड व बीओ को सस्पेंड कर दिया है|

इसे भी पढ़ें:  आखिर बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में सत्र की शुरुआत कब.....संदीप सांख्यान

उधर वनमडलाधिकरी बिलासपुर अवानी भूषण राय ने बताया है कि बदाघाट के हिममर में खैर का अवैध कटान हुआ है जिसमें विभाग ने 44 पेड बरामद किए हैं और ड्यूटी में कोताही बरतने के लिए बीओ और गार्ड को सस्पेंड कर दिया है तथा मामले की पुलिस रिपोर्ट घुमारवीं पुलिस थाना में की गई है

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment