Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्रक से अवैध शराब की 450 पेटियां बरामद

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्रक से अवैध शराब की 450 पेटियां बरामद

प्रजासत्ता | बिलासपुर
जिला पुलिस ने नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए एक विशेष मुहिम छेड़ी हुई है| बीती रात भी चौकी बिलासपुर की टीम ने एक अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा है| चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर धौर्रा के पास खड़े एक ट्रक से अवैध शराब की करीब 450 पेटियां बरामद की हैं| पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार मामला दर्ज कर लिया है| आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है|

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिटी चौकी प्रभारी चमन पुलिस अपनी टीम के साथ धौर्रा के तरफ गश्त कर रहे थे| उन्होंने एनएच किनारे एक ट्रक एचपी 28-3465 खड़ा देखा| संदेह होने पर चालक को ट्रक से नीचे उतरने को कहा, पुलिस को देखकर ट्रक चालक घबरा गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया|

इसे भी पढ़ें:  बिलासपुर में निजी चैनल की चुनावी डिबेट के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे

जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें चंडीगढ़ मार्का की शराब की खेप बड़ी मात्रा में बरामद की| चालक ने पुलिस को दिए बयान में कहा की वह बद्दी से घुमारवीं के लिए यह खेप लेकर जा रहा था| पकड़ा गया चालक नादौन हमीरपुर का रहने वाला है|

बिलासपुर जिला में इतनी बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी जाना भी कई बड़े सवाल खड़े करता है आखिर चंडीगढ़ से शराब की खेप बद्दी नालागढ़ होते हुए बिलासपुर तक पहुँच गई| क्या इससे पीछे जितने भी पुलिस नाको से यह ट्रक गुजरा किसी ने उसकी जाँच नही की|

इसे भी पढ़ें:  कोविड पास बनवाकर दिल्ली से चिट्टा लाए , पुलिस ने दबोचा 208.3 ग्राम चिट्टा बरामद
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment