Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बिलासपुर: पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकी टैक्सी, तलाशी में मिली 6 किलो 10 ग्राम चरस, 2 युवक गिरफ्तार

shimla news Hamirpur News himachal news बिलासपुर: पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकी टैक्सी, तलाशी में मिली 6 किलो 10 ग्राम चरस, 2 युवक गिरफ्तार

बिलासपुर|
बिलासपुर में पुलिस को चरस तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर नौणी चौक के पास टैक्सी कार से लगभग 6 किलो 10 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने टैक्सी में सवार 2 लोगों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर नौणी चौक के पास सदर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने स्वारघाट की तरफ जा रही टैक्सी को जांच के लिए रुकवा लिया।

इसे भी पढ़ें:  humanity welfare संस्था ने गरीब परिवारों को वितरित की राशन किट

टैक्सी की तलाशी लिए जाने पर कार की डिग्गी में पिट्ठू बैग में अलग-अलग रंगों के प्लास्टिक के 10 पैकेट रखे हुए थे। पुलिस ने जब उन्हें खोलकर देखा तो उसमें 6 किलो 10 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में कार सवार युवकों की पहचान कुल्लू के सुऊबाग निवासी मुकेश (24) और भुंतर निवासी देवेंद्र (24) के रूप में हुई।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से चरस बरामद की है। सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए मुकेश व देवेंद्र के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। जिसके बाद दोनों से नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  ग्लास ब्रिज रोमांच से भरपूर होगा विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नयना देवी,धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment