Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बेटी की याद में खड़ी कर दी सेवा सोसायटी,मुलाजिमों का भी रखतें हैं ख्याल घुमारवीं के व्यवसायी पवन बरूर

बेटी की याद में खड़ी कर दी सेवा सोसायटी,मुलाजिमों का भी रखतें हैं ख्याल घुमारवीं के व्यवसायी पवन बरूर

सुभाष गौतम|घुमारवीं
भारत वर्ष में ऐसे बहुत कम लोग हैं जिनकी जिद ने अपनी बेटियों को उनके इस दुनियां से चले जाने के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा रखने की अथाह कोशिश की और कामयाब भी हो गये| जिस तरह निरूपा के पिता ने इसलिए एक बहुत बड़ी वासिंगपाऊडर की कम्पनी निरमा खडी कर दी ताकि बेटी को मरने के बाद भी जिंदा रखा जाए और निरूपमा को निरमा का नाम दिया गया जिसपर निरूपमा की तस्वीर लगी थी और पिता की सोच ने बेटी को जिंदा रखने के लिए घर घर पहुंचाया ऐसा ही एक उदाहरण बिलासपुर जिला के घुमारवीं के प्रमुख व्यवसायी पवन बरूर का है|

इसे भी पढ़ें:  बिलासपुर: सीर खड्ड में डूबे विशाल का शव बरामद

बेटी बड़ी हुई तो करनाल में पढ़ाई के लिए भेज दिया| लेकिन एक दिन जब रात को काल आई कि सहेली के घर में कोई हादसा हो गया है तो नेहा अपनी सहेली के साथ उसके घर गाड़ी में जा रही थी कि एक ऐसा हादसा हुआ कि सड़क दुघर्टना में पवन बरूर की बेटी नेहा का निधन हो गया| बेटी का इस तरह से अचानक छोड़ कर चले जाना परिवार माता पिता के लिए किसी सदमे से कम नहीं था|

लेकिन पिता ने हिम्मत नहीं छोड़ी और नेहा मानव सेवा सोसायटी बनाई ताकि जिते जी बेटी को लोगों के दिलों में जिंदा रखा जाए व्यवसायी थे| इस लिए एक प्लान बना नेहा के नाम से लगभग दस लाख कापी बच्चों तक पहुंचाई गई और हर बच्चे जिसे बहुत पसंद करने लगे धीरे धीरे पवन बरूर ने गरीबों के लिए इस सोसायटी के नाम से मदद करना शुरू कर दिया आज लाचार गरीब परिवारों की मदद के लिए यह संस्था सबसे अग्रिणी है|

इसे भी पढ़ें:  पुलिस कांस्टेबल की निशानदेही पर ड्रग सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना के घर छापामारी

गरीबों के लिए कपड़ों का प्रबंध करना, हमेशा मदद के लिए खड़े रहना, उनकी बहुत बड़ी विशेषता है| आज एक फर्म बन चुकी नेहा मानव सेवा सोसायटी ने कई सराहनीय काम किए हैं| पवन बरूर ने एक फर्म का मालिक होने के नाते अपने साथ करने वाले मुलाजिमों को हमेशा प्यार और स्नेह दिया है| जिसका एक बड़ा उदाहरण है कि उनके पास 20/20 साल से उनके साथी इस संस्था को आगे बढ़ाने में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं और यही कारण है कि आज पवन भी उनपर फक्र करते हैं|

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment