Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भाजपा सिर्फ पुंजीपतियों की सरकार :-आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी

manohanr

बिलासपुर|
आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक एंव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने भा ज पा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकाल में भारत के पुंजीपतियों का 11 लाख करोड़ रूपय कर्ज माफ किया आैर पुंजीपतियों को 2.5 लाख करोड़ रुपये कर्ज दिया साथ ही भा ज पा कार्यकाल में लगभग 50 हजार करोड़ रूपये नीरव मोदी जैसे लोग लेकर विदेश भागे । जबकि भारतीय किसान जो देश की रीढ़ की हड्डी है उन किसानों को आए दिन कर्ज की बजह से आत्महत्या करनी पड़ रही है आम आदमी का बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार की बजह से जीना हाराम हो चुका है भारतीय जनता पार्टी ने घाटे में चल रहे विभागों को अपग्रेड करने की बजय उन विभागों को पुंजीपतियों को बेच दिया जिसका असर भारत के हर नागरिक पर पड़ा है और बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार गरीबी जातिवाद को बढ़ावा देने वाली भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियाँ एक ही निति पर चल रही हैं जो कि आने वाले समय के लिए हर भारतीय के लिए घातक सिद्ध होगा ।

इसे भी पढ़ें:  घुमारवीं: सड़क किनारे नाली में मिली व्‍यक्ति की लाश

उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी 65 वर्ष तक जनता के हितों से खिलवाड़ करती रही आैर अब भारतीय जनता पार्टी भी उसी तरह झूठी राजनैतिक चुनावी घोषणाएं कर जनता को बेवकूफ बना रही है साथ ही पार्टी के संस्थापक मनोहर शर्मा ने किसान अांदोलन की याद करते हुए कहा कि लगभग 750 किसान अांदोलन के द्वाैरान शहीद हुए आैर कई हजार करोड़ का सरकारी नुक्सान हुआ तो किसान विरोधी कानून क्यों बनाया गया जो कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को एक वर्ष के बाद वापिस लेना पड़ा आखिर इस जानमाल के नुक्सान की भरपाई काैन करेगा वर्तमान सरकार के मंत्री या जनता उन्होंने कहा कि जब किसान विरोधी कानून बनाने गलती वर्तमान भा ज पा सरकार ने की थी तो जनता उसकी भरपाई क्यों करे ? मनोहर शर्मा ने कहा कि यदि जनता समय जगरूक नहीं हुई तो आने वाले समय पर पच्छतावे के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा ।

इसे भी पढ़ें:  बिलासपुर : घास चरने गई गाय के मुंह में फटा विस्फोटक पदार्थ, गंभीर रूप से घायल

आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी हिमाचल की अपनी पार्टी है जो प्रदेश में नई क्रांति लाकर पूरे भारत को उदाहरण देकर जागरूक करेगी आैर पार्टी का चुनावी घोषणापत्र ऐफेडैफ्ट के माध्यम से होगा पार्टी के विधायक व सांसद पेंशन नहीं लेंगे आैर जनसमर्थन से सत्ता में आते सभी पार्टियों के विधायकों व सांसदों की पेंशन बंद कर दी जाएगी इसकी ऐबज में 2003 से हर विभागीय कर्मचारी को रेगुलर कर OPS बहाल की जाएगी तनख्वाह के बदले सिमित भत्ता लेंगे । मनोहर शर्मा ने मिडिया के माध्यम से हिमाचल की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि एक माैका हिमाचली क्रांतिवीरों को देकर देखे ।

इसे भी पढ़ें:  पेड न्यूज, फेक न्यूज, भ्रामक, भड़काऊ एवं नफरत फैलाने वाले विज्ञापनों पर रहेगी नजर
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment