Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में चैत्र नवरात्रे को लेकर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में चैत्र नवरात्रे को लेकर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बिलासपुर।
विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में कल से चैत्र नवरात्र मेले शुरू हो रहे हैं। चैत्र नवरात्र के इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां नैनादेवी के दर्शनों के लिए मंदिर परिसर पहुंचेंगे। मेले के दृष्टिगत मंदिर व पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। बता दें, लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ताकि नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए। गौरतलब है कि 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्र मेलों का आयोजन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  सरकार ने बिजली दरें बढ़ाकर महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का किया काम :- धर्माणी

अतिरिक्त मेला मंदिर अधिकारी विकास वर्मा का कहना है कि मां नैनादेवी के दरबार में मंदिर न्यास द्वारा सभी तरह के पुख्ता प्रबन्धन किये जा रहे हैं और मंदिर की भव्य सजावट पंजाब के खन्ना से संबध रखने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा की गई है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए इसके लिए मंदिर परिसर में पुलिसबल, होमगार्ड के जवान एवं एक्स सर्विसमैन तैनात किये गए हैं. ताकि श्रद्धालुओं को लाइनों में माता के दर्शन करवाए जा सके।

डीएसपी नैनादेवी विक्रांत का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर को 9 सेक्टरों में बांटा जाएगा और चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी। इसके साथ अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के प्राइवेट व टैक्सी वाहनों को ही मंदिर परिसर के समीप पार्किंग स्थल तक जाने की अनुमति रहेगी। जबकि ट्रेक्टर टाला व बड़े वाहनों को कोला वाला टोबा, भाखड़ा व कैंची मोड़ तक ही आने की अनुमति रहेगी। इससे बाद श्रद्धालु बसों के माध्यम से नैनादेवी बस अड्डे तक आ सकते हैं और वहां से पैदल रास्ते के जरिये मंदिर परिसर पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  मौसम के मिजाज बदलते ही बागवानों पर आई आफत,ओले गिरने से सेब व अन्य फलदार फ़सलें बर्बाद
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment