Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Humanity Welfare संस्था की टीम ने गरीब परिवारों को वितरित की राशन किट

Humanity Welfare संस्था की टीम ने गरीब परिवारों को वितरित की राशन किट

प्रजासत्ता|
दिल्ली की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था (humanity welfare) काउंसिल द्वारा करोना आपदा को देखते हुए बिलासपुर जिला की ग्राम पंचायत पलासला के मोहडा ,पपलाह,ढलोह,मुडखर करलोटी के गरीब परिवारों को राशन किट वितरित की संस्था के संचालक सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि अगले 7 दिनों तक राशन वितरित किया जाएगा इस में असमर्थ असहाय एवं गरीब परिवार तथा करोना से ग्रसित लोगों को राशन दिया जाएगा|

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पपलाह पंचायत के वेलफेयर काउंसिल के सदस्य अंकुश ठाकुर ने की उन्होंने बताया कि राशन खरीदने से लेकर लोगों तक पहुंचाने में स्वच्छता का ध्यान रखा गया है व करोना नियमों का पालन किया जा रहा है व साथ मे लोगों को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं अंकुर ठाकुर ने लोगों से आह्वान किया कि 2 गज की दूरी व मास्क है जरूरी इस पर विशेष ध्यान दें इसमें निम्न सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमें रूबीन चड्ढा रवि ठाकुर अंकुश ठाकुर अभिषेक शर्मा ,मंजू कुमारी ,सुरेश ठाकुर शिव कुमार तथा अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़ें:  मिनर्वा स्कूल घुमारवी की आक्षी शर्मा बनी मिलट्री नर्सिंग सर्विसेज में लेफ्टिनेंट
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment