Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मन्दिर मे श्रद्धालुओं की भीड़ कोरोना के नियमों पर प्रहार, प्रशासन ने लिया कड़ा संज्ञान

सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मन्दिर मे श्रद्धालुओं की भीड़ कोरोना के नियमों पर प्रहार, प्रशासन ने लिया कड़ा संज्ञान

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई में कोरोना महामारी के खौफ के बावजूद बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा के दर्शन के लिए प्रतिदिन बढ़ रही है। शुक्रवार को उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब से बाजार में चहल-पहल तो जरूर बढ़ी, मगर श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही कोविड नियमों की अवहेलना को तो हर कोई देख रहा है, लेकिन सुधार करने वाला कोई नहीं है।

जत्थों में आने वाले कई श्रद्धालु न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। मेलों से पूर्व हुई मेला बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने मेलों को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन धरातल में कुछ और ही है

इसे भी पढ़ें:  मौसम की मार गर्मी के कारण बदहाल हुआ जनजीवन, मक्की व धान की फसल पर पड़ा प्रभाव

उधर, इस संबंध में डीएसपी अनिल ठाकुर का कहना है कि शाहतलाई में चल रहे चैत्र माह मेलों में आने वाले श्रद्धालुओं को बार-बार सूचित कर मास्क पहनने व सामाजिक दूरी अपनाने का आग्रह किया जा रहा है। अगर फिर भी श्रद्धालु कोविड नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ी, तो वहां पर अन्य थानों से पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment