Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
बिलासपुर जिला के कोटधार इलाके के लाडले भारतीय सेना में तैनात नायक को उनकी आतंकवाद ग्रस्त तथा बेहद संवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुख बिपिन रावत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुरस्कृत करेंगे। गांव ककरेहड़ पीओ धनी पखर तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रहने वाले नायक सुनील ठाकुर मूलतः 2nd बटालियन जम्मू कश्मीर राइफल्स में तैनात हैं और वर्तमान में आर्मी हेड क्वार्टर दिल्ली में आईटी विभाग के प्रभारी के तौर पर ड्यूटी दे रहे हैं। वर्ष 2004 में इन्होंने भारतीय सेना को जॉइन किया था।

सुनील ठाकुर के पिता आशा राम ठाकुर भी भारतीय सेना से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सुनील ठाकुर ने बताया कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के आतंकवाद ग्रस्त क्षेत्रों कुपवाडा और नव गांव में अपनी 5 साल की कठिन भौगोलिक और संवेदनशील परिस्थितियों में सेवाएं दी हैं सुनील ठाकुर यूएन मिशन मिशन में साउथ अफ्रीका में वर्ष 2009-10 में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं इसके अलावा सिक्किम चाइना बॉर्डर में 2 वर्ष तक सेवाएं दी है।

इसे भी पढ़ें:  बिलासपुर: भतीजे की दरात मारकर हत्या, आरोपी चाचा गिरफ्तार

सुनील ठाकुर ने बताया कि इन तमाम वर्षों में बेहतरीन सेवाओं तथा कोरोना महामारी के कालखंड में दिल्ली में आर्मी हेड क्वार्टर में सर्वोत्कृष्ट आईटी सेवाएं देने के लिए उन्हें तीनों सेनाओं के प्रमुख विपिन सिंह रावत 15 अगस्त के मौके पर पुरस्कार से सम्मानित करेंगे उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने देश के प्रति फर्ज निभाने में हमेशा ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है सुनील ठाकुर का कहना है कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके अब तक के सेवा काल को तीनों सेनाओं के प्रमुख विपिन सिंह रावत पुरस्कृत करने जा रहे हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment