Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंबा: नैनीखड़ के गांव रैना में कमर्शियल टेंडेम पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के लिए मिली अनुमति

टेंडेम पैराग्लाइडिंग

-निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन ने जारी किए आदेश
प्रजासत्ता|
जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल सेवाएं विभाग एवं अध्यक्ष तकनीकी कमेटी द्वारा संस्तुति के पश्चात कमर्शियल टेंडेम पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के लिए निदेशक हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन द्वारा नैनीखड़ के गांव रैना में टेक ऑफ स्थल और जारेई गांव में लैंडिंग स्थल के तौर पर प्रयोग के लिए अनुमति के आदेश जारी किए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि उक्त स्थलों को हिमाचल प्रदेश एयरो स्पोर्ट्स नियम 2004 के तहत तकनीकी कमेटी द्वारा संस्तुति के पश्चात अधिसूचित किया गया है। विभाग के साथ पंजीकृत सभी पैराग्लाइडिंग पायलटों को सभी सुरक्षा मानकों और निर्धारित शर्तों के साथ प्रयोग के लिए स्थल को खोल दिया गया है ।

इसे भी पढ़ें:  चंबा में पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, कई भेड़-बकरियों का बना चुका था शिकार
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment