Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंबा: रावी नदी में फंसें 2 लोगों का सफल रेस्क्यू

चंबा: रावी नदी में फंसें 2 लोगों का सफल रेस्क्यू

चंबा|चंबा जिला के भरमौर के होली के जब्बल में शुक्रवार देर शाम को नेपाल के दो प्रवासी मजदूर रावी नदी का जलस्तर बढ़ने पर रावी के बीच में फंस गए। जानकारी के अनुसार, वो दोनों लोहे का कबाड़ निकालने के चक्कर में रावी में उतर गए थे। लेकिन बाहर नहीं आ पाए। दोनों ने रावी से निकलने की पूरी कोशिश की। लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम साबित हुई।

बहरहाल इस संदर्भ में दमकल विभाग को सूचना मिली तो वो तुंरत मौके पर पहुंचे। वहीं, विभागीय टीम भी दोनों को निकालने में असमर्थ रहे। तो फिर माउंटेनियरिंग की टीम को मौके पर बुलाना पड़ा। इसके बाद फिर पुलिस, दमकल विभाग, प्रशासन और स्थानीय लोगों के पूरे प्रयासों से तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

इसे भी पढ़ें:  Chamba Fire Incident: निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना की काॅलोनी में भीषण आग लगने से जिंदा जला मजदूर..!

इसके बाद प्रवासी मजदूर अशोक और साहिल को रात सवा दस बजे सुरक्षित निकाल लिया गया। एसडीएम भरमौर कुलवीर राणा ने भी होली के जब्बल में रावी नदी में फंसे दो प्रवासी मजदूरों को रात को सुरक्षित निकालने की पुष्टि की है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment