Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंबा: लाईसेंस एवं अनुमति प्राप्त पटाखा विक्रेता ही बेच सकेंगे पटाखे

पटाखा विक्रेता ही बेच सकेंगे

चंबा।
उपमंडल दंडाधिकारी चंबा अरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली पर्व केे मद्देनजर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव और जन सुरक्षा के दृष्टिगत उपमंडल चंबा के तहत पटाखों की ब्रिकी चिन्हित स्थान पर ही की जायेगी।
इसके अंतर्गत विस्फोटक नियम 2008 के नियम 84 के तहत प्रत्यायोजित शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए गए हैं।

जारी आदेश के अनुसार पटाखों की ब्रिकी के लिए जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड बारगाह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करिंया व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुखरी के खेल मैदान और उप तहसील धरवाला स्थित चूड़ी पुल जीरो पॉइंट ग्राउंड को चिन्हित किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  19 वर्षीय बेटी ने पहले पिता की अर्थी को दिया कंधा, फिर चिता को मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज

उन्होंने यह भी बताया कि लाईसेंस एवं अनुमति प्राप्त पटाखा विक्रेता ही उक्त स्थानों पर पटाखे बेच सकेगें तथा चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी और इसकी अनुपालना न करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment