Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंबा: सवारियों से भरी HRTC बस में अचानक भड़की आग, जलकर राख

चंबा: सवारियों से भरी HRTC बस में अचानक भड़की आग, जलकर राख

चंबा।
चंबा जिला के सुंडला-सलूनी मार्ग पर सवारियों से भरी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और बस पूरी तरह से राख हो गई है। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन जैसे ही आग लगने की भनक सवारियों को लगी तो उनमे अफरा तफरी मच गई।

गनीमत यह रही कि बस से धुआं उठता देख चालक व परिचालक ने उसे किनारे खड़ा कर दिया और बस में मौजूद सवारियां पहले ही बाहर निकल गई। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। जिस समय यह घटना पेश आई उस समय बस में 18 से 20 सवारियां मौजूद थी।

इसे भी पढ़ें:  चंबा के कैंथली डूघली मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस चंबा से सलूणी होते हुए लंगेरा जा रही थी। चम्बा से बस 12:55 बजे चंबा चली और डेढ़ से 2 घंटे का सफर तय करने के बाद डनून घराटनाला के पास पहुंची तो बस में अचानक आग लग गई जिससे बस पूरी तरह से राख हो गई। फ़िलहाल बस में आग लगने की सूचना उच्च अधिकारीयों को दे दी गई है ।

शुरुवाती जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्केट बताया जा रहा है, फिलहाल जाँच के बाद ही असली कारणों का खुलासा होगा। बता दें कि आज ही हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस मंडी के पंडोह के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में चालक की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें:  कोविड- प्रोटोकॉल के तहत आयोजित होगा ऐतिहासिक मिंजर मेला
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment