Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Chamba Viral Wedding: हिमाचली छोकरे मोनू ने बांग्लादेशी हसीना महजवीन संग लिए 7 फेरे, दिल्ली में मिले थे दोनों के दिल..!

Chamba Viral Wedding: हिमाचली छोकरे मोनू ने बांग्लादेशी हसीना महजवीन संग लिए 7 फेरे, दिल्ली में मिले थे दोनों के दिल..!

Chamba Viral Wedding: हिमाचल प्रदेश में हो रही शादियों को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है। सिरमौर और कांगड़ा के बाद अब चंबा में एक और शादी की बात हो रही है, जो दिसंबर में हुई है। कहा जाता है कि प्यार किसी भी सीमा को नहीं पहचानता, वह तो हर हद को पार कर जाता है। कुछ ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश में सामने आया है, जहां एक हिमाचली युवक ने बांग्लादेश की एक युवती से शादी की है। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया है। उनकी पहली मुलाकात के बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।

असल में, चम्बा में एक बार फिर विदेशी युवती और स्थानीय युवक के विवाह की चर्चा हो रही है। शनिवार को जिला मुख्यालय चंबा में बांग्लादेश की युवती और सलूणी के युवक ने सात फेरे लिए। मेडिकल कॉलेज चंबा के पास स्थित चौगान-पांच में आयोजित इन रस्मों में युवक के पिता, भाई और अन्य रिश्तेदार भी शामिल हुए। सलूणी की डांड पंचायत के चखोतर गांव के मोनू सूर्यवंशी उर्फ खेमराज और ढाका (बांग्लादेश) की युवती महजबीन ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह के सात फेरे लिए।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल का शहीद जवान देवराज पंचतत्व में विलीन, शराब तस्करों ने स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचल की हत्या

महजबीन और मोनू की मुलाकात तीन महीने पहले दिल्ली में हुई थी। मोनू दिल्ली में एक होटल चलाता है और महजबीन व्यापार के सिलसिले में दिल्ली आई थी और उसी होटल में ठहरी थी। महजबीन ने बताया कि जब उनकी मुलाकात हुई, तो दोनों एक-दूसरे से आकर्षित हो गए और फिर चंबा आकर शादी करने का निर्णय लिया। वह उम्मीद करती हैं कि उनका भविष्य अच्छे से कटेगा।

दूल्हे के पिता खजानू राम ने कहा कि उनके बेटे ने बांग्लादेश की युवती से विवाह किया है। “देखने में तो यह मेरी बहू है, लेकिन अब वह हमारे परिवार की बेटी बन चुकी है,” उन्होंने कहा। दूल्हे के भाई का कहना है कि वे जाति और धर्म से ऊपर इंसानियत को महत्व देते हैं। चूंकि उनके भाई को युवती पसंद आई और दोनों एक-दूसरे को चाहते थे, इसलिए वह उनकी शादी के पक्ष में हैं। साथ ही, उनके रिश्तेदार और गांव के लोग भी इस विवाह से खुश हैं।

इसे भी पढ़ें:  चंबा में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट का शैड्यूल जारी

हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय और अनोखी शादियां
गौरतलब है कि पिछले महीने फिलीपीन्स की एक युवती से चंबा के एक युवक ने विवाह किया था। दोनों की मुलाकात विदेश में नौकरी के दौरान हुई थी। इसके अलावा कांगड़ा जिले की रहने वाली वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर माउंटेनियर अंजलि शर्मा ने नवंबर 2025 में धर्मशाला में रवांडा (अफ्रीका) के यवेस काजियुका से शादी रचाई। यवेस एक इंजीनियर हैं। दोनों की मुलाकात दोस्ती से शुरू हुई जो प्यार में बदल गई। सिरमौर जिले में नवंबर 2025 में एक और अंतरराष्ट्रीय शादी चर्चा में रही।

पांवटा साहिब में रशिका नेगी (भाजपा नेता की बेटी) ने श्रीलंका के दूमिन्दु विथानागे से हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए।दोनों की मुलाकात न्यूजीलैंड में नौकरी के दौरान हुई। बारात न्यूजीलैंड से आई, जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के लोग शामिल थे। सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में जुलाई 2025 में हट्टी जनजाति की पुरानी जोड़ीदार प्रथा (बहुपतित्व) फिर सुर्खियों में आई। दो सगे भाई प्रदीप नेगी (जल शक्ति विभाग में नौकरी) और कपिल नेगी (विदेश में जॉब) ने सुनीता चौहान से शादी की।

इसे भी पढ़ें:  पैतृक गांव सरोल में पूरे सम्मान के साथ पूर्व आयुर्वेद राज्यमंत्री मोहनलाल का अंतिम संस्कार
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now