“The Sabarmati Report” की सरप्राइज पैकेज बर्खा सिंह ने दर्शकों और समीक्षकों का जताया आभार ! कही यह बात!

Photo of author

Tek Raj


"The Sabarmati Report" की सरप्राइज पैकेज बर्खा सिंह ने दर्शकों और समीक्षकों का जताया आभार ! कही यह बात!

The Sabarmati Report: बर्खा सिंह अपनी हालिया फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की सफलता का जश्न मना रही हैं। इस फिल्म में बर्खा ने श्लोका का किरदार निभाया है, जो विक्रांत मैसी के किरदार की प्रेमिका है। फिल्म में उनका किरदार भले ही छोटा हो, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया है।

श्लोका के रूप में बर्खा ने एक जटिल और भावनात्मक चरित्र को बखूबी निभाया, जिससे दर्शक जुड़ाव महसूस कर सके। हाल ही में बर्खा ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा:

“मैंने #TheSabarmatiReport में एक छोटा सा रोल किया था, लेकिन मुझे उम्मीद से कहीं ज्यादा प्यार मिला! 🥹

kips600 /></a></div><p><em>‘श्लोका’ हमेशा मेरे लिए खास रहेगी। इस फिल्म में मुझे शामिल करने के लिए निर्माताओं और निर्देशकों का दिल से धन्यवाद। साथ ही, आलोचकों, मीडिया, मेरे सह-कलाकारों, क्रू मेंबर्स, दर्शकों और आप सभी प्यारे लोगों का इतना सारा प्यार और सभी स्पेशल मेंशन के लिए तहे दिल से शुक्रिया!</em></p><p><em>मुझे लगता है कि सबसे अच्छी चीजें तब होती हैं जब आप उनकी उम्मीद भी नहीं करते! ✨😃</em></p><p><em>धन्यवाद 🙏</em></p><p><em>@shobha9168 @ektarkapoor @amulvmohan @anshulmohan @sarnadheeraj @vikrantmassey @raashiikhanna @iridhidogra @vikirfilms @zeestudiosofficial @zeecinema @zeemusiccompany @zee5</em></p><p><em>#love #grateful 🙏*”</em></p><blockquote class=


जैसे ही उन्होंने पोस्ट शेयर किया, उनके कमेंट सेक्शन में प्यार भरे संदेशों की बाढ़ आ गई। फिल्म के निर्माता अमूल वी. मोहन ने लिखा, आपने फिल्म में कमाल किया है, बर्खा! हम खुश हैं कि हमें आपके साथ काम करने का मौका मिला। ऐसे और भी कई सफल सहयोगों की शुभकामनाएं 🥂। चमकते रहो ✨।

द साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस के घटनाक्रम और उसके इर्द-गिर्द छिपे रहस्यों पर आधारित एक दमदार कहानी है। फिल्म सिनेमाघरों में सफलता से चल रही है और दर्शकों व समीक्षकों द्वारा खूब सराही जा रही है।

बर्खा सिंह ने “मजा मा,” “इंजीनियरिंग गर्ल्स,” “प्लीज फाइंड अटैच्ड,”* और “मसाबा मसाबा 2” जैसे प्रोजेक्ट्स में अपने शानदार अभिनय से लोकप्रियता हासिल की है। उनके पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें हाल ही में अनाउंस हुई फिल्म “लफंगे” भी शामिल है, जो अमेज़न मिनी टीवी पर आएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example