Bank Loan Fraud Case: क्वालिटी लिमिटेड के पूर्व प्रोमोटर्स के ​खिलाफ ED का एक्शन


Bank Loan Fraud Case: क्वालिटी लिमिटेड के पूर्व प्रोमोटर्स के ​खिलाफ ED का एक्शन

Bank Loan Fraud Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को डेयरी उद्योग की प्रमुख कंपनी ‘क्वालिटी लिमिटेड’ के पूर्व प्रमोटरों के खिलाफ कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत दिल्ली और उसके आसपास कई स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत लगभग एक दर्जन स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। यह मनी लॉन्ड्रिंग मामला ‘क्वालिटी लिमिटेड’ और इसके निदेशकों के खिलाफ सितंबर 2020 में दर्ज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की प्राथमिकी से जुड़ा हुआ है।

प्राथमिकी कथित रूप से वित्तीय दस्तावेजों में हेरफेर और ऋण राशि में गड़बड़ी के जरिए ‘बैंक ऑफ इंडिया’ सहित 10 बैंकों के कंसोर्टियम से 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज की गई थी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example