Actress Sreeleela: पुष्पा 2: द रूल के बहुप्रतीक्षित गाने “किसिक” ने आखिरकार धमाकेदार एंट्री की है, और यह फैंस की उम्मीदों से कहीं ज्यादा शानदार साबित हुआ है। जहां इस आइकॉनिक स्पेशल नंबर को करने के लिए कई बड़ी अदाकारा रेस में थीं, वहीं मेकर्स ने एक नई, युवा और ताजा चेहरे को चुना—श्रीलीला। अपने शानदार डांस मूव्स और लाजवाब स्क्रीन प्रेजेंस के साथ, उन्होंने दर्शकों को दीवाना बना दिया है और खुद को इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अदाकाराओं में शामिल कर लिया है।
श्रीलीला का सफर: चाइल्ड आर्टिस्ट से सुपरस्टार तक (Actress Sreeleela’s Journey)
श्रीलीला ने पहली बार “गुंटूर कारम” के गाने “कुर्ची मदाथापेट्टी” में महेश बाबू के साथ अपने जलवे बिखेरे, और तब से उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही है। 2017 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म चित्रांगदा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रीलीला ने 2019 में कन्नड़ फिल्म ‘किस’ के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस अपने हुनर का परिचय दिया।
इसके बाद, तेलुगु सिनेमा में कदम रखते ही उन्होंने ‘पेल्ली संडाड’और ‘धमाका’ जैसी बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में दीं। उनके करियर का हर पड़ाव प्रेरणादायक है, और हर फिल्म के साथ उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है।
