Himachal News: अब सीएम सुक्खू ने कर दी बैलट पेपर पर चुनाव कराने की मांग..!

Photo of author

Tek Raj


Himachal News: अब सीएम सुक्खू ने कर दी बैलट पेपर पर चुनाव कराने की मांग..!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी ईवीएम द्वारा चुनाव कराने को लेकर सवाल खड़े किए। शिमला में मीडिया बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईवीएम की जगह बैलट पेपर पर चुनाव करवाने की मांग को दोहराया। सीएम ने कहा कि चुनावों में ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर का प्रयोग होना चाहिए, ताकि लोकतंत्र की मौलिकता और निष्पक्षता बनी रहे।

kips600 /></a></div><p style=मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि खुद टेक्नोलॉजी के ज्ञाता एलन मस्क भी कह चुके हैं कि टेक्नोलॉजी को हैक किया जा सकता है। ऐसे में लोगों के शक को दूर करने के लिए बैलट पेपर पर चुनाव करवाए जाने चाहिए। सुक्खू ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ईवीएम निर्माताओं ने उत्पादन बंद कर दिया है और अगर उनके कामकाज पर संदेह है तो आम जनता की मांग पर बैलट पेपर का इस्तेमाल कर चुनाव कराए जाने चाहिए।”

गौर हो कि इससे पहले जब साल 2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव हुए थे, तो उससे पहले मई, 2022 में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर कांग्रेस कैंपेन कमेटी चेयरमैन बैलट पेपर पर चुनाव करवाने के लिए कहा था।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example