Exclusive Kangra News: क्या नूरपुर नगर परिषद के अधिकारी सरकार की फजीहत कराने में जुटे हैं? क्या किसी चहेते ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए नगर परिषद ने जानबूझकर नियमों की अनदेखी की है? यह सवाल अब हर किसी की जुबान पर है, जब नूरपुर शहर के बाजार में चौंक चौधरियाँ दा खुह से लेकर न्याजपुर तक सड़क मुरम्मत का काम बिना टेंडर आमंत्रित किए शुरू कर दिया गया।

चुप्पी के पीछे क्या है सच्चाई? इस मामले में कई सवाल उठते हैं, जो अब तक अनसुलझे हैं। सबसे पहला सवाल तो यही है कि
- नगर परिषद ने टेंडर की सूचना अखबारों में क्यों नहीं प्रकाशित की?
- क्या यह जानबूझकर किया गया ताकि किसी को भी इस मामले की भनक न लगे?
- क्या यह केवल एक उदाहरण है, या इससे पहले भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं?
कितनी अनियमितताएँ हो रही हैं?
इस मामले के उजागर होने के बाद स्थानीय जनता अब यह सवाल कर रही है कि आखिर नगर परिषद के भीतर कब से यह ‘खेल’ चल रहा है? क्या स्थानीय लोग इस मुद्दे को उठाने से डर रहे थे या फिर वे भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं? एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार इस घोटाले की जांच करवाएगी और नगर परिषद के अधिकारियों की संलिप्तता को उजागर करेगी?
- Alumni Cricket Bash 2024: लगातार दो जीत के साथ लारेंस स्कूल सनावर ने रखी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार..!
- Kangra News: जनता का इलाज करने वाले फतेहपुर और रैहन के अस्पताल खुद हो गए बीमार.!
- Kissik Promo Out Now!: पुष्पा 2: द रूल का धमाकेदार गाना ‘किस्सिक’ का प्रोमो हुआ रिलीज,
- HP News: हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सुक्खू सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में उतारी वरिष्ठ वकीलों की फौज
Exclusive! : फतेहपुर के सार्वजनिक शौचालयों पर लगे ताले ,बने है सफेद हाथी..!