Bigg Boss 18: Hina Khan के एक्सपोज के बाद क्या टूट जाएगी Karanveer और Shilpa की दोस्ती


Bigg Boss 18: Hina Khan के एक्सपोज के बाद क्या टूट जाएगी Karanveer और Shilpa की दोस्ती

Bigg Boss 18: कैंसर से जंग लड़ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हिना ने वीकेंड का वार पर पहले सलमान से मुलाकात की और उसके बाद वो घर के अंदर पहुंचीं। इस दौरान हिना ने कई कंटेस्टेंट्स को रिएलिटी चेक दिया। उन्होंने अपने दोस्त करणवीर को भी काफी कुछ समझाया। इस दौरान हिना ने करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) की दोस्ती पर भी निशाना साधा। चलिए आपको बताते हैं, क्या है पूरा मामला,

एक्ट्रेस हिना खान की Bigg Boss 18 में की एंट्री

‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और अभिनेत्री हिना खान ने घर में एंट्री की। जिसका अब शो के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हिनाने शो में शिरकत की। हिना ने सलमान खान (Salman khan) के साथ मुलाकात करने के अलावा घरवालों से भी बातचीत की। प्रोमो में हिना घर के कंटेस्टेंट करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर की दोस्ती पर भी सवाल उठाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

kips600 /></a></div><p>हिना का कहा कि गेम में दोस्ती दिखाने की कोई जगह नहीं होनी चाहिए, खासकर जब आप किसी को नॉमिनेट करते हो। उन्होंने करण को रियलिटी चेक देते हुए कहा,<strong> ‘जब शिल्पा ने आपको नॉमिनेट किया, तो मुझे लगा कि ये बिल्कुल ठीक नहीं था।’</strong> हिना ने ये भी कहा कि अगर आप अपने दोस्तों को नॉमिनेट करते हैं, तो ये दोस्ती नहीं, बल्कि कुछ और है। इस पर करण को भी चुप नहीं रह पाते और ये बातचीत आगे बढ़ती है।</p><blockquote class=

#WeekendKaVaar Promo- Khulegi sabki nafrat ek dossre ke liye. Hina Khan ne diye REALITY CHECK to Karanveerpic.twitter.com/X8JYqEDhDX

— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 23, 2024

प्रोमो में सलमान खान एक और टास्क करवाते हुए दिख रहे है, जिसमें सभी घरवाले अपनी ईर्ष्या और जलन का इजहार करते हैं। इस टास्क में रजत दलाल और शिल्पा शिरोड़कर के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को कड़वी बातें सुनाते हैं। इस प्रोमो को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

  • सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘शिल्पा अब रजत का नाम बार-बार क्यों ले रही हैं?’
  • वहीं एक और यूजर ने हिना खान की तारीफ करते हुए कहा, ‘हिना ने करणवीर को रियलिटी चेक दे दिया है। अब देखना है कि आगे क्या होता है।’

हिना की तारीफ में सलमान ने कही ये बात

सलमान खान और हिना खान की बातचीत के दौरान सलमान ने हिना से कहा कि उनका हौंसला बहुत इंस्पायरिंग है। स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के बावजूद हिना खान की हिम्मत कम नहीं हुई है। उनके बालों का झड़ना, कीमोथैरेपी के दौरान आई मुश्किलें सब कुछ जूझते हुए वो इस शो में आकर लोगों को अपनी ताकत दिखा रही हैं। लोग उनकी इस जज्बे की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। इस दौरान सलमान खान ने भी हिना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप एक रियल फाइटर हैं।

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example