HP TCP Rates Increase: हिमाचल प्रदेश के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीसीपी) विभाग ने मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण के लिए नक्शा पास करने की दरों में सरकार ने चार से पांच गुणा तक की बढ़ोतरी की है। टीसीपी विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग के इस निर्णय से हिमाचल प्रदेश में घर और व्यावसायिक भवन बनाना अब पहले से ज्यादा महंगा हो गया है।

- चार बिस्वा जमीन पर मकान बनाने का नक्शा पास करवाने के लिए पहले पांच हजार रुपये फीस लगती थी, अब 15,000 से 16,000 रुपये लगेंगे।
- होटल और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए नक्शा पास करने की फीस भी आधे से ज्यादा बढ़ाई गई है।
- इसके अलावा नगर निगम की परिधि में नक्शे पास करने की एवज में 40 रुपये प्रति वर्ग मीटर बिल्टप एरिया के हिसाब से शुल्क लगेगा। इससे पहले यह शुल्क आठ रुपये था।
- वहीं व्यवसायिक गतिविधियां करने पर यह फीस 80 रुपये प्रति वर्ग मीटर बिल्टप एरिया रहेगी। यह पहले 10 रुपये थी।
- टीसीपी (प्लानिंग और स्पेशल एरिया) घरेलू में शुल्क 30 रुपये होगा, इससे पहले यह शुल्क 5 रुपये था।
- इसी तरह व्यावसायिक गतिविधियां करने पर यह शुल्क 60 रुपये प्रति वर्ग मीटर बिल्टप एरिया के हिसाब से रहेगा। इससे पहले यह 8 रुपये था।
उल्लेखनीय है कि पहली बार एसेंशियल सर्टिफिकेट (ईसी) लेने के लिए भी शुल्क लगाया गया है। अब 2500 वर्ग मीटर तक के प्लॉट के लिए 25,000 रुपये, 2500 से 10,000 वर्ग मीटर के प्लॉट के लिए 50,000 रुपये, और 10,000 वर्ग मीटर से ऊपर के लिए 1,00,000 रुपये शुल्क देना होगा।
- Exclusive! टेंडर के बिना सड़क मुरम्मत, क्या नूरपुर नगर परिषद ने सरकारी धन की की खुलेआम लूट?
- Alumni Cricket Bash 2024: लगातार दो जीत के साथ लारेंस स्कूल सनावर ने रखी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार..!
- Aishwarya Thackeray Debut: बॉलीवुड के अंदरूनी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना ऐश्वर्या ठाकरे का डेब्यू..! जानिए कौन है ..?
- Himachal CPS Case: सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक: विधायकों की अयोग्यता पर कार्रवाई फिलहाल स्थगित
Himachal News: कॉलेजों की रैंकिंग करने पर विचार कर रही राज्य सरकार..!