Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Barkha Singh Upcoming Shows: बर्खा सिंह ने स्टेज पर मचाया धमाल, नई वेब सीरीज ‘लफंगे’ का हुआ ऐलान!

Barkha Singh Upcoming Shows: बर्खा सिंह ने स्टेज पर मचाया धमाल, नई वेब सीरीज ‘लफंगे’ का हुआ ऐलान!

Barkha Singh Upcoming Shows: बर्खा सिंह की जर्नी वाकई काबिले-तारीफ रही है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स और खूबसूरती से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। अपने करियर में उन्होंने कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं, जिससे उनकी वर्सेटिलिटी साफ झलकती है।

हाल ही में रिलीज़ हुई द साबरमती रिपोर्ट की सफलता का जश्न मना रहीं बर्खा को इस फिल्म में उनके छोटे लेकिन दमदार रोल के लिए खूब सराहा गया। फिल्म में उन्होंने विक्रांत मैसी की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी।

अब बर्खा सिंह एक और रोमांचक प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं। हाल ही में अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर ने इस साल के अपने अपकमिंग शोज़ की घोषणा की, जिसमें बर्खा की नई वेब सीरीज लफंगे का भी ऐलान किया गया।

इसे भी पढ़ें:  Sohum Shah ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया ‘तुम्बाड 2’ पर काम करने का संकेत!

इवेंट में बर्खा सिंह बेहद स्टाइलिश अवतार में नजर आईं। उन्होंने पिंक-पर्पल कलर की ट्यूब मिडी मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिसमें थाई-हाई स्लिट था। अपने लुक को उन्होंने लॉन्ग ईयररिंग्स और ब्लैक स्टिलेटोज़ के साथ कंप्लीट किया। उनकी वेवी बालों की स्टाइल ने उनके लुक में और चार चांद लगा दिए। बर्खा का यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिससे फैंस उनकी नई सीरीज को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

लफंगे की पहली झलक में बर्खा सिंह (Barkha Singh) बेहद प्रभावशाली नजर आईं। उनकी ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस और चार्म ने सबका ध्यान खींच लिया। यह शो एक दिलचस्प और रिलेटेबल जर्नी को पेश करेगा और अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा।
इसे भी पढ़ें:  क्या आप जानते हैं Force 2 की शूटिंग के दौरान जॉन अब्राहम को लगी थी गंभीर चोट?
मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now