Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Ponniyin Selvan 2 Trailer Release: सिंहासन के लिए फिर होगा महायुद्ध, ‘पीएस-2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

[ad_1]

Ponniyin Selvan 2 Trailer Release: इन दिनों हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है।

फैंस को भी इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है।

मेकर्स ने रिलीज किया फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ का ट्रेलर

बता दें कि फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के ट्रेलर को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2’ में चोल साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास की गाथा को आगे बढ़ाते हुए दिखाया गया है। साथ ही इस फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर में एक-एक सीन को गढ़ने और उसे पर्दे पर जीवंत करने के लिए किस कदर मेहनत की गई है, वो ट्रेलर में साफ नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें:  दमदार भूमिका में दिखे ओमकार कपूर

PS2 Hindi Trailer | Mani Ratnam | @ARRahman  | Subaskaran | Madras Talkies | Lyca Productions

सिंहासन के लिए फिर होगा महायुद्ध

ट्रेलर के वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआत में सिंहासन के नए उत्तराधिकारी की अनाउंसमेंट होती है और बताया जाता है कि अरुणमोड़ी को समुद्र लील गया और अब सिंहासन का अगला उत्तराधिकारी मधुरांकतन देव होगा। वहीं, इसके बाद सिंहासन और जमीन के बंटवारे के लिए जो फैसला लिया जाता है, वह भूचाल ला देता है। विक्रम यानी आदित्य करिकालन बदला लेने निकल पड़ते हैं।

तलवार चलाती नजर आएंगी ऐश्वर्या राय बच्चन

साथ ही फिल्म के ट्रेलर में राजकुमारी नंदिनी यानी ऐश्वर्या राय बच्चन तलवार चलाती हुई दिख रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस के चेहरे का तेज और अंदाज सबको हैरान कर रहा है। नंदिनी ने चोल साम्राज्य को खत्म करने का प्रण लिया था और दूसरे पार्ट में वह उसी प्रण को पूरा करने की कोशिश करती दिखेंगी।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ का ट्रेलर देख कर कोई हैरान और एक्साइटेड है। साथ ही अब सबको इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अगर फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में ऐश्वर्या, कार्ति और विक्रम के अलावा शोभिता धुलिपाला, जायम रवि, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और प्रकाश राज समेत वो सभी सितारे नजर आएंगे, जो पहले पार्ट में भी थे। साथ ही ये फिल्म 28 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें:  विशाल जीत के बावजूद तीसरे स्थान पर आरसीबी, जानें पहले नंबर पर कौन-सी टीम मौजूद



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment