Pushpa 2: The Rule: पुष्पा 2: द रूल निःसंदेह इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है, जिसने दर्शकों के दिलों और बॉक्स ऑफिस पर राज किया और इस साल की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में उभरी। इस फिल्म ने भारत में ₹800 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹1800 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, जिससे यह एक अभूतपूर्व सफलता बन गई है। जहां यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी धूम मचा रही है, वहीं अब OTT पर भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह ग्लोबली ट्रेंड कर रही है।
पुष्पा 2: द रूल के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें फिल्म की जबरदस्त सफलता का ऐलान करते हुए कहा है कि यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स इंडिया पर ट्रेंड कर रही है।
इसके साथ उन्होंने पोस्ट को इस प्रकार कैप्शन दिया:
“रैंपेज़ जारी है, बॉक्स ऑफिस को आग लगाने के बाद ❤️🔥
#Pushpa2TheRule अब @NetflixIndia पर ग्लोबली ट्रेंड कर रही है, और हर जगह जबरदस्त सराहना मिल रही है 💥💥
#Pushpa2OnNetflix #Pushpa2 #WildFirePushpa”
View this post on Instagram
Pushpa 2: The Rule, जो कि सुकुमार द्वारा निर्देशित है, में अल्लु अर्जुन , रश्मिका मंदाना और फ़हाद फासिल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, और इसका संगीत T Series द्वारा दिया गया है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज़ हुई थी और अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
- Kia Syros vs Maruti Suzuki Brezza: कौन है बेहतर? जानें दोनों SUV की कीमत, परफॉर्मेंस और फीचर्स
- Game Changers Podcast में राजकुमार हिरानी का खुलासा: जब बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी मुन्नाभाई!
- The Mehta Boys: अविनाश तिवारी ने साझा किए फिल्म को लेकर अपने जज़्बात, कह दी ये बड़ी बात ..!
-
The Mehta Boys: प्राइम वीडियो की ओरिजनल मूवी “द मेहता बॉयज” का 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट पर होगा प्रीमियर
-
Pushpa 2 Box Office Hit: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने थिएटर्स के बाद अब OTT पर भी मचाया धमाल
-
Pushpa 2: The Rule RELOADED: रु-112 में देखिए इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट!