Game Changers Podcast: फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के बहुप्रतीक्षित पॉडकास्ट गेम चेंजर्स का पहला एपिसोड रिलीज़ हो चुका है, जिसमें मशहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी मेहमान बने। इस खास बातचीत में हिरानी ने अपनी सिनेमाई यात्रा के कई दिलचस्प किस्से साझा किए, जिनमें उनकी पहली फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस से जुड़ी यादें भी शामिल रहीं। यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई, बल्कि आलोचकों की भी खूब सराहना बटोरी।
एपिसोड के दौरान, कोमल नाहटा ने हिरानी से पूछा कि मुन्नाभाई एमबीबीएस की सफलता ने क्या उनकी अगली फिल्मों के लिए दबाव बढ़ा दिया था? अपनी सादगी और विनम्रता के लिए मशहूर हिरानी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “पहली फिल्म को लेकर तो मुझे यह भी याद नहीं कि मैंने कभी सोचा था कि यह कितनी कमाई करेगी या लोग इसे देखने आएंगे भी या नहीं। मैं बस इस बात से खुश था कि फिल्म बन गई।”
Game Changers में राजकुमार हिरानी ने भी सुनाया दिल छू लेने वाला वाकया
हिरानी ने फिल्म की रिलीज़ से जुड़ा एक मज़ेदार और दिल छू लेने वाला वाकया भी सुनाया। उन्होंने कहा, “रिलीज़ के अगले दिन, मेरे असिस्टेंट का फोन आया। उसने कहा, ‘सर, चलिए फिल्म देखने चलते हैं। देखते हैं क्या माहौल है।’ जब मैं थिएटर पहुंचा तो मैंने गेटकीपर से पूछा कि फिल्म कैसी चल रही है। उसने इशारे में बताया कि हालात ठीक नहीं हैं। लेकिन जब मैं अंदर गया, तो देखा कि लोग फिल्म का आनंद ले रहे थे। तब मुझे समझ आया कि गेटकीपर के इशारे का मतलब ‘हाउसफुल नहीं’ नहीं था!”
राजकुमार हिरानी ने आगे बताया कि जब उन्होंने अभिनेता बोमन ईरानी के साथ मिलकर दर्शकों के साथ फिल्म देखने का फैसला किया, तो उन्हें एक बड़ा सरप्राइज मिला। “जब हम बाहर निकले, तो ‘हाउसफुल’ का बोर्ड लगा हुआ था,” हिरानी ने मुस्कुराते हुए याद किया। यह पल उनके लिए बेहद खास और अप्रत्याशित था।
गेम चेंजर्स के जरिए कोमल नाहटा भारतीय सिनेमा से जुड़े अनसुने किस्से और अनोखी बातचीत दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं। ऐसे और भी दिलचस्प किस्सों के लिए गेम चेंजर्स के यूट्यूब चैनल पर ज़रूर ट्यून करें!
- Himachal: महिला कबड्डी टीम ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार जीता नैशनल गेम्स का स्वर्ण पदक
- Maruti Suzuki Alto 800 EV: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार आने वाली है, जानें कब और क्या होगा खास
- Squid Game Season 3: स्क्विड गेम सीजन 3 की रिलीज डेट का ऐलान, 27 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा स्ट्रीम
- Pushpa 2 Box Office Hit: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने थिएटर्स के बाद अब OTT पर भी मचाया धमाल


