Game Changers Podcast में राजकुमार हिरानी का खुलासा: जब बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी मुन्नाभाई!

Published on: 3 February 2025
Rajkumar Hirani's Revealed in Game Changers Podcast

Game Changers Podcast: फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के बहुप्रतीक्षित पॉडकास्ट गेम चेंजर्स का पहला एपिसोड रिलीज़ हो चुका है, जिसमें मशहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी मेहमान बने। इस खास बातचीत में हिरानी ने अपनी सिनेमाई यात्रा के कई दिलचस्प किस्से साझा किए, जिनमें उनकी पहली फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस से जुड़ी यादें भी शामिल रहीं। यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई, बल्कि आलोचकों की भी खूब सराहना बटोरी।

एपिसोड के दौरान, कोमल नाहटा ने हिरानी से पूछा कि मुन्नाभाई एमबीबीएस की सफलता ने क्या उनकी अगली फिल्मों के लिए दबाव बढ़ा दिया था? अपनी सादगी और विनम्रता के लिए मशहूर हिरानी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “पहली फिल्म को लेकर तो मुझे यह भी याद नहीं कि मैंने कभी सोचा था कि यह कितनी कमाई करेगी या लोग इसे देखने आएंगे भी या नहीं। मैं बस इस बात से खुश था कि फिल्म बन गई।”

Game Changers में राजकुमार हिरानी ने भी सुनाया दिल छू लेने वाला वाकया 

हिरानी ने फिल्म की रिलीज़ से जुड़ा एक मज़ेदार और दिल छू लेने वाला वाकया भी सुनाया। उन्होंने कहा, “रिलीज़ के अगले दिन, मेरे असिस्टेंट का फोन आया। उसने कहा, ‘सर, चलिए फिल्म देखने चलते हैं। देखते हैं क्या माहौल है।’ जब मैं थिएटर पहुंचा तो मैंने गेटकीपर से पूछा कि फिल्म कैसी चल रही है। उसने इशारे में बताया कि हालात ठीक नहीं हैं। लेकिन जब मैं अंदर गया, तो देखा कि लोग फिल्म का आनंद ले रहे थे। तब मुझे समझ आया कि गेटकीपर के इशारे का मतलब ‘हाउसफुल नहीं’ नहीं था!”

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

राजकुमार हिरानी ने आगे बताया कि जब उन्होंने अभिनेता बोमन ईरानी के साथ मिलकर दर्शकों के साथ फिल्म देखने का फैसला किया, तो उन्हें एक बड़ा सरप्राइज मिला। “जब हम बाहर निकले, तो ‘हाउसफुल’ का बोर्ड लगा हुआ था,” हिरानी ने मुस्कुराते हुए याद किया। यह पल उनके लिए बेहद खास और अप्रत्याशित था।

गेम चेंजर्स के जरिए कोमल नाहटा भारतीय सिनेमा से जुड़े अनसुने किस्से और अनोखी बातचीत दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं। ऐसे और भी दिलचस्प किस्सों के लिए गेम चेंजर्स के यूट्यूब चैनल पर ज़रूर ट्यून करें!

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now