Himachal News: हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने नेशनल गेम्स में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को 38-34 के करीबी अंतर से हराकर अपना दबदबा कायम रखा। यह जीत हिमाचल प्रदेश को देश की पहली ऐसी टीम बना देती है, जिसने लगातार तीन बार नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है।
फाइनल मुकाबले में हिमाचल की टीम ने अपनी रणनीतिक और आक्रामक खेल शैली से हरियाणा को पीछे छोड़ दिया। मैच की शुरुआत से ही हिमाचल की खिलाड़ियों ने दबदबा बनाए रखा और हरियाणा को वापसी का मौका नहीं दिया। टीम के डिफेंडरों और रेडरों के बीच जबरदस्त तालमेल ने हिमाचल को निर्णायक बढ़त दिलाई। अंतिम पलों तक रोमांचक रहा यह मुकाबला हिमाचल के पक्ष में रहा और टीम ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
कबड्डी एसोसिएशन के नेतृत्व में टीम का शानदार प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार ब्रांटा और महासचिव कृष्ण लाल के नेतृत्व में टीम ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। उनके कुशल मार्गदर्शन और पारदर्शी चयन प्रक्रिया ने प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों को मंच दिया। कृष्ण लाल ने बताया कि टीम में साक्षी शर्मा, पुष्पा राणा और ज्योति का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा। उन्होंने इस जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों पंकज शर्मा और संजीव कुमार को दिया।
राजकुमार ब्रांटा ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत हिमाचल में कबड्डी को और अधिक लोकप्रिय बनाएगी और आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि न केवल हिमाचल बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है।”
प्रदेश में जश्न का माहौल
हिमाचल की महिला कबड्डी टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रदेश में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। खेल प्रेमियों और समर्थकों ने टीम की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। कबड्डी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी बीएल धर्माणी, प्रदेश रैफरी बोर्ड के चेयरमैन विजय पाल चंदेल और टेक्निकल बोर्ड के चेयरमैन गोपाल दास्टा ने भी विजेता टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विजेता टीम का प्रदेश में जोरदार स्वागत किया जाएगा।
- Himachal News: भाजपा ने विधायक प्राथमिकता बैठक का किया बहिष्कार, सुक्खू सरकार पर लगाए गंभीर आरोप..!
- Maruti Suzuki Alto 800 EV: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार आने वाली है, जानें कब और क्या होगा खास
- Gujarat Bus Accident: महाकुंभ से लौट रही बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 7 की मौत और 15 घायल
Himachal को केंद्रीय बजट से झटका: कृषि, बागवानी, उद्योग और रोजगार पर ध्यान नहीं, विकास की राह में फिर बाधाएं..!


